Next Story
Newszop

आसमान से बरसी आफत: उत्तराखंड, हिमाचल और महाराष्ट्र में बारिश का कहर, कई लोगों की मौत

Send Push

पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक,आसमानी आफत ने कई राज्यों में तबाही मचा दी है. उत्तराखंड,हिमाचल प्रदेश और महाराष्ट्र में पिछले24घंटों में हुई भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं ने जन-जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. इन हादसों में अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है और सैकड़ों लोग मुश्किल में फंसे हुए हैं.उत्तराखंड में बादल फटा,पांच लोग बहेदेवभूमि उत्तराखंड में एक बार फिर कुदरत का कहर देखने को मिला.राजधानी देहरादून और आसपास के इलाकों में मंगलवार को बादल फटने के बाद भीषण तबाही मच गई.तेज बहाव में एक पुल बह गया और कई घर और दुकानें मलबे में तब्दील हो गईं.इस हादसे में कम से कम पांच लोगों के बह जाने की खबर है,जबकि500से ज़्यादा लोग अलग-अलग जगहों पर फंसे हुए हैं,जिन्हें बचाने की कोशिशें जारी हैं.तमसा,गंगा और यमुना जैसी नदियां उफान पर हैं और खतरे के निशान के करीब बह रही हैं.हिमाचल में भूस्खलन ने ली एक ही परिवार के तीन लोगों की जानहिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश के बाद हालात बेहद खराब हैं.मंडी जिले के ब्रागटा गांव में भूस्खलन की वजह से एक घर ढह गया,जिसमें दबकर एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.मरने वालों में दो महिलाएं और एक बच्चा शामिल हैं.वहीं,धरमपुर इलाके में अचानक आई बाढ़ से बस स्टैंड और कई दुकानें पानी में डूब गईं,जिससे करोड़ों के नुकसान का अनुमान है.महाराष्ट्र में भी बारिश से तबाही,तीन की मौतमहाराष्ट्र के मराठवाड़ा और विदर्भ इलाकों में भी बारिश ने जमकर कहर बरपाया है.पिछले24घंटों में बारिश से जुड़ी घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो चुकी है.बीड,नांदेड़ और जालना जैसे जिलों में नदियां उफान पर हैं,और निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं.प्रशासन नेNDRFकी12टीमों को राहत और बचाव के काम में लगाया है और120से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है.तीनों ही राज्यों में प्रशासन और बचाव दल मुश्किल में फंसे लोगों तक पहुंचने और उन्हें हर संभव मदद देने की कोशिश कर रहे हैं. मौसम विभाग ने आने वाले समय में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
Loving Newspoint? Download the app now