News India live, Digital Desk: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज ने आईपीएल 2025 के 52वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ एक बार फिर इतिहास रच दिया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेलते हुए कोहली ने 33 गेंदों में 62 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 5 छक्के शामिल थे। इस शानदार पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 187.88 रहा।
अपनी इस पारी के दौरान विराट ने दो बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए। सबसे पहला रिकॉर्ड था किसी एक टीम के खिलाफ आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का। विराट अब चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ कुल 1146 रन बनाकर इस सूची में शीर्ष पर पहुंच गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 1134 रन बनाए थे।
किसी एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक रन:
- विराट कोहली vs चेन्नई सुपरकिंग्स – 1146 रन
- डेविड वॉर्नर vs पंजाब किंग्स – 1134 रन
- विराट कोहली vs दिल्ली कैपिटल्स – 1130 रन
- विराट कोहली vs पंजाब किंग्स – 1104 रन
- डेविड वॉर्नर vs कोलकाता नाइटराइडर्स – 1093 रन
कोहली ने दूसरा रिकॉर्ड आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा बार 500 रन बनाने का बनाया। उन्होंने यह उपलब्धि 8वीं बार हासिल की, जबकि इससे पहले डेविड वॉर्नर ने यह कारनामा 7 बार किया था। विराट आईपीएल 2025 में अब तक 11 मैचों की 11 पारियों में 63.13 की औसत और 143.46 की स्ट्राइक रेट से 505 रन बना चुके हैं, जिसमें 7 अर्धशतक शामिल हैं।
आईपीएल सीजन में 500+ रन बनाने वाले टॉप बल्लेबाज:
- विराट कोहली – 8 बार
- डेविड वॉर्नर – 7 बार
- केएल राहुल – 6 बार
- शिखर धवन – 5 बार
You may also like
घुटने टूटने लगे है? चलने के लायक नही बचे? तो 7 दिन करे ये उपाय 〥
तीन दिन में पथरी को 1 दिन में गांठ को गला देती है ये सब्जी, गठिया और बालों के लिए किसी वरदान से कम नही 〥
पंजाब किंग्स ने चोटिल मैक्सवेल की जगह मिच ओवेन को चुना
252 साल का हुआ भागलपुर, रंगारंग कार्यक्रमों की रही धूम
नालंदा जिले के पयर्टक स्थल हिरण्य पर्वत को ईको टूरिज्म हब बनाने को लेकर वन मंत्री ने दी 2.64 करोड़ रूपये की मंजुरी