अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करते हैं और आपके पास डीमैट अकाउंट है, तो यह खबर आपके लिए बहुत ज़रूरी है. बाजार नियामकसेबी (SEBI)ने सभी डीमैट खाताधारकों के लिए अपने खाते कोआधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्यकर दिया है. अगर आपने तय समय सीमा के अंदर यह काम पूरा नहीं किया,तो आपका खाता फ्रीज कर दिया जाएगा, जिसके बाद आप कोई भी लेन-देन नहीं कर पाएंगे.क्यों ज़रूरी है आधार से लिंकिंग?यह कदम सरकार के'प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट' (PMLA)के तहत उठाया गया है. इसका मुख्य उद्देश्य वित्तीय धोखाधड़ी को रोकना,काले धन (Black Money)के लेन-देन पर लगाम लगाना और यह सुनिश्चित करना है कि एक व्यक्ति केवल एक ही डीमैट खाता सही जानकारी के साथ ऑपरेट कर रहा है. आधार से लिंक होने के बाद आपके खाते कीकेवाईसी (KYC - Know Your Customer)प्रक्रिया पूरी और अपडेटेड मानी जाती है.क्या होगा अगर खाता'फ्रीज'हो गया?डीमैट अकाउंट फ्रीज होने का मतलब है कि आप अपने खाते से किसी भी तरह का कोई भी ऑपरेशन नहीं कर पाएंगे. आपको इन मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा:आप नए शेयर नहीं खरीद पाएंगे:आप बाजार में किसी भी कंपनी के शेयर खरीदने के लिए ऑर्डर नहीं लगा पाएंगे.आप अपने पुराने शेयर नहीं बेच पाएंगे:यह सबसे बड़ी समस्या है. अगर आपके पोर्टफोलियो में पहले से शेयर हैं,तो आप उन्हें बेचकर अपना पैसा नहीं निकाल पाएंगे,चाहे बाजार में कितनी भी इमरजेंसी क्यों न हो.फंड्स का लेन-देन रुकेगा:आप अपने डीमैट अकाउंट से जुड़े ट्रेडिंग अकाउंट में न तो पैसे जमा कर पाएंगे और न ही निकाल पाएंगे.संक्षेप में कहें तो,आपका सारा निवेश और पैसा उस खाते में तब तक के लिए फंस जाएगा,जब तक आप लिंकिंग की प्रक्रिया पूरी नहीं कर लेते.कैसे करें अपने डीमैट अकाउंट को आधार से लिंक?यह प्रक्रिया बेहद आसान है और इसमें सिर्फ2से 3मिनट का समय लगता है. आप इसे घर बैठे अपने ब्रोकर (जैसेZerodha, Upstox, Angel One, Growwआदि) के मोबाइल ऐप या वेबसाइट से कर सकते हैं.लॉग-इन करें:अपने ब्रोकर के ऐप या वेबसाइट पर लॉग-इन करें.प्रोफाइल सेक्शन में जाएं:अपनी'अकाउंट डिटेल्स'या 'प्रोफाइल'सेक्शन पर क्लिक करें.आधार लिंक का विकल्प चुनें:वहां आपको'Link Aadhaar'या'Update KYC'का विकल्प दिखाई देगा.आधार नंबर डालें:अपना12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें.OTPसे वेरीफाई करें:आपके आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एकOTP आएगा. उसे डालकर प्रक्रिया को पूरा करें.बस! इतना करते ही आपका डीमैट अकाउंट आधार से लिंक हो जाएगा और आप किसी भी तरह की परेशानी से बच जाएंगे. इसलिए, आखिरी तारीख का इंतज़ार न करें और आज ही यह ज़रूरी काम निपटा लें.
You may also like
पीएम मोदी-पुतिन की मुलाक़ात से ट्रंप को लगेगा आघात! एससीओ शिखर सम्मेलन में भारत का पावर शो
अतीत` को याद कर आज भी कांप जाती हैं सनी लियोन कहा – मेरी उम्र बहुत छोटी थी और शरीर पर काले बाल…..
सीजन खत्म होते ही AC की सर्विस क्यों है जरूरी? एक्सपर्ट्स से जानें
बिना इंटरनेट अब होगा डिजिटल पेमेंट! जानिए UPI का नया अवतार
बागेश्वर` धाम के पंडित जी हर महीने कितनी कमाई करते हैं? धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कुल संपत्ति जानकर दंग रह जाएंगे आप