नई दिल्ली। राजस्थान के जैसलमेर से सीआईडी इंटेलिजेंस ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के एक गेस्ट हाउस के मैनेजर महेंद्र प्रसाद को गिरफ्तार किया है। मैनेजर पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने का आरोप है। डीआरडीओ के यह गेस्ट हाउस जैसलमेर के चांदन फील्ड फायरिंग रेंज के पास स्थित है। मैनेजर महेंद्र प्रसाद इस गेस्ट हाउस में बतौर संविदा कर्मी कार्यरत है। बताया जा रहा है कि भारत की खुफिया और गोपनीय जानकारी यह पाकिस्तान के लोगों के साथ साझा कर रहा था। महेंद्र प्रसाद के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी जिसके बाद उस पर एक्शन लिया गया।
महेंद्र प्रसाद मूल रूप से उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले का रहने वाला है। वह सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के संपर्क में था। चांदन फील्ड फायरिंग रेंज में मिसाइलों और हथियारों का परीक्षण होता है। यहां आने वाले डीआरडीओ के वैज्ञानिकों और भारतीय सेना के अधिकारियों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए उनसे जुड़ी जानकारी महेंद्र प्रसाद आईएसआई को दे रहा था। महेंद्र प्रसाद पर पहले तो नजर रखी गई बाद में जयपुर के सेंट्रल इंटरोगेशन सेंटर में उससे पूछताछ की गई जिसके बाद उसके मोबाइल फोन से काफी कुछ जानकारी हासिल हुई। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।
महेंद्र प्रसाद के खिलाफ ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट, 1923 के तहत केस दर्ज किया गया है। आज उसे अदालत में पेश किया जाएगा और रिमांड की मांग की जाएगी। उसके बाद उससे पूछताछ की प्रक्रिया शुरू होगी। खुफिया एजेंसियां इस बात का भी पता लगाने का प्रयास कर रही हैं कि आखिर इस जासूसी नेटवर्क में और कितने लोग शामिल हैं? इसके अलावा उससे पूछताछ के आधार पर यह जानकारी जुटाई जाएगी कि उसने पाकिस्तानी हैंडलर को भारत से जुड़ी कौन कौन सी खुफिया जानकारी मुहैया कराई है। राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से यह एक बेहद संवेदनशील मामला है।
The post DRDO Guest House Manager Arrested : आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में डीआरडीओ गेस्ट हाउस मैनेजर जैसलमेर से गिरफ्तार appeared first on News Room Post.
You may also like
कंप्यूटर की तरह चलने लगेगा दिमाग कैल्शियम काˈ सबसे बड़ा स्त्रोत और नपुंसकता की सबसे अच्छी है ये दवा
Harley-Davidson X440: भारत में लॉन्च हुआ दमदार 440cc क्रूजर, उठाएं प्रीमियम बाइकिंग का मजा
सुहागरात मनाई, फिर दूल्हे को कमरे में किया बंद… भागने के लिए बालकनी से कूदी दुल्हन, तुड़वा बैठी दोनों पैर, अस्पताल में खुला चौंकाने वाला राज
Oppo Reno13 Pro 5G: प्रीमियम डिजाइन और दमदार परफॉर्मेंस के साथ नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन
Joe Clarke के काल बने Rashid Khan, डाइव करके पकड़ा भयंकर बवाल कैच; देखें VIDEO