नई दिल्ली। बीते कुछ दिनों में सोने के भाव लगातार ऊपर की ओर जाते रहे हैं। इससे सोना खरीदने वालों की चिंता बढ़ी थी। अब मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स से गुरुवार को जो आंकड़े आए हैं, उससे सोना सस्ता होने के आसार दिख रहे हैं। एमसीएक्स की बात करें, तो अक्टूबर डिलीवरी के सोने के वायदा भाव में 125 रुपए की गिरावट आई है। एमसीएक्स पर 24 कैरेट 10 ग्राम सोने के भाव 112430 रहे। वहीं, दिसंबर के कॉन्ट्रैक्ट में सोने के भाव में 147 रुपए की गिरावट दर्ज की गई और ये 113500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 3768.50 डॉलर प्रति औंस है।
दूसरी तरफ चांदी के वायदा भाव में तेजी दिखी। एमसीएक्स के आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर डिलीवरी में चांदी 124 रुपए बढ़ी और इसकी कीमत 134126 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। जबकि, मार्च 2026 के कॉन्ट्रैक्ट में चांदी के भाव में भी 147 रुपए की बढ़ोतरी हुई। मार्च कॉन्ट्रैक्ट में चांदी के भाव 135563 रुपए प्रति किलो पहुंच गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमत 44.19 डॉलर प्रति औंस पर बना हुआ है। बता दें कि पिछले एक साल में भारतीय शेयर बाजार में निवेश ने जहां उथल-पुथल के कारण लोगों को फायदा नहीं दिया। वहीं, चांदी में निवेश करने वालों ने सात गुना तक फायदा लिया है। फिलहाल के आंकड़े ये संकेत दे रहे हैं कि चांदी अभी और महंगी हो सकती है।
रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध से यूरोप और इजरायल की गाजा में सैन्य कार्रवाई के कारण मध्य-पूर्व में तनाव की स्थिति है। इसके अलावा अमेरिका में नौकरियां घटने और फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कमी किए जाने के कारण सोने और चांदी की तरफ निवेशकों का उत्साह बढ़ा है। साथ ही चीन और भारत जैसे बड़े देशों ने बीते दिनों काफी सोना खरीदा है। अभी दशहरा और दिवाली जैसे त्योहार हैं, तो नवंबर में शादियों का सीजन भी शुरू होने जा रहा है। इस वजह से भी सोने और चांदी की कीमत तेज है। ऐसे में अगर सोने की कीमत में गिरावट होती है, तो इससे आम लोगों को काफी राहत मिलेगी।
The post Gold Price: लगातार रिकॉर्ड बना रहा सोना सस्ता होगा?, जानिए क्या संकेत दे रहे एमसीएक्स के आंकड़े appeared first on News Room Post.
You may also like
अर्हम वेदम ने शुरू की हर घर तक आयुर्वेद पहुँचाने की मुहिम
करवा चौथ पर जोड़ों के लिए बेहतरीन स्थान
Panic Attack Symptoms: भीड़भाड़ से लगता है डर? तो आपको पैनिक अटैक का हो सकता है ख़तरा, समय रहते लक्षणों को पहचानें
खून की कमी (एनीमिया): एक छोटी सी` कमी, जो पूरी ज़िंदगी पर भारी पड़ सकती है!
रोमांटिक कैंपिंग के लिए बेहतरीन स्थान