Next Story
Newszop

Narendra Modi Spoke To Nepal's Interim PM Sushila Karki : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल की अंतरिम पीएम सुशीला कार्की से फोन पर की बात, जानिए क्या कहा

Send Push

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल की अंतरिम पीएम सुशीला कार्की से फोन पर बात की। मोदी ने खुद सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी देशवासियों के साथ साझा की है। मोदी ने बताया, नेपाल की अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री सुशीला कार्की के साथ गर्मजोशी से बातचीत हुई। हाल ही में नेपाल में हुई दुखद जनहानि पर हार्दिक संवेदना व्यक्त की और शांति एवं स्थिरता बहाल करने के उनके प्रयासों के प्रति भारत के दृढ़ समर्थन की पुष्टि की। साथ ही, मोदी ने नेपाल की पीएम कार्की और नेपाल की जनता को कल नेपाल के राष्ट्रीय दिवस के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

इससे पहले जब सुशीला कार्की को नेपाल की अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री चुने गया था तब भी मोदी ने उनको बधाई दी थी। मोदी ने 13 सितंबर को इंफाल की राजधानी मणिपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि मैं 140 करोड़ भारतवासियों की तरफ से नेपाल की अंतरिम पीएम सुशीला कार्की जी को शुभकामनाएं देता हूं। नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में सुशीला जी का आना महिला सशक्तिकरण का एक बहुत उत्तम उदाहरण है। मुझे विश्वास है कि सुशील कार्की जी नेपाल में शांति, स्थिरता और समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करेंगी। मैं आज नेपाल में हर उस व्यक्ति की सराहना करूंगा जिसने ऐसे अस्थिरता भरे माहौल में भी लोकतांत्रित मूल्यों को सर्वोपरि रखा।

मोदी ने भारत और नेपाल के संबंधों का जिक्र करते हुए यह भी कहा था कि हिमालय की गोद में बसा नेपाल भारत का एक मित्र है, करीबी दोस्त है। हम साझा इतिहास से जुड़े हैं, आस्था से जुड़े हैं, साथ मिलकर आगे बढ़ रहे हैं। आपको बता दें कि नेपाल में सोशल मीडिया बैन किए जाने के विरोध में शुरू हुआ Gen Z आंदोलनकारियों का प्रदर्शन तख्तापलट के बाद जाकर खत्म हुआ। केपी शर्मा ओली को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा, सरकार गिर गई और सुशीला कार्की को अंतरिम सरकार का प्रमुख बनाया गया।

The post Narendra Modi Spoke To Nepal’s Interim PM Sushila Karki : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल की अंतरिम पीएम सुशीला कार्की से फोन पर की बात, जानिए क्या कहा appeared first on News Room Post.

Loving Newspoint? Download the app now