नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए विपक्ष के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी ने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया। रेड्डी के नामांकन के दौरान कांग्रेस की वरिष्ठ नेता नेता सोनिया गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ सांसद रामगोपाल यादव, शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत समेत कई विपक्षी दलों के नेता मौजूद रहे। उपराष्ट्रपति चुनाव में सुदर्शन रेड्डी का मुकाबला एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन से है। राधाकृष्णन ने एक दिन पहले बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद उनके पहले प्रस्तावक बने।
Watch: INDIA Bloc’s vice-presidential candidate and former Supreme Court Judge B. Sudershan Reddy files his nomination in the presence of INDIA Bloc leaders
— IANS (@ians_india) August 21, 2025
(Video Courtesy: Sansad TV) pic.twitter.com/3oBXtwLM80
सुदर्शन रेड्डी सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के पद से रिटायर हैं और इसके बाद वो गोवा के पहले लोकायुक्त भी रहे थे। वहीं एनडीए के उम्मीदवार राधाकृष्णन मौजूदा समय में महाराष्ट्र के राज्यपाल के पद की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। वहीं नामांकन दाखिल करने से पहले रेड्डी ने कहा कि संख्या बल मायने नहीं रखता, यह विचारधारा की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है सभी दलों के लोग मेरा समर्थन करेंगे।
उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामांकन की आज अंतिम तिथि है। कल यानी 22 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। इसके बाद 25 अगस्त तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। 9 सितंबर को सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक देश के 15वें उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए वोटिंग होगी और उसी दिन शाम को मतगणना के बाद नए उपराष्ट्रपति के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा। जगदीप धनखड़ ने अचानक बीती 21 जुलाई की रात को उपराष्ट्रपति के पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि उन्होंने अपने इस्तीफे के पीछे खराब स्वास्थ्य का हवाला दिया था मगर कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल लगातार सरकार से इस मामले में स्पष्टीकरण मांग रहे हैं। धनखड़ ने जिस दिन से इस्तीफा दिया है वो सार्वजनिक जीवन से बिल्कुल अलग हो गए हैं।
The post B. Sudarshan Reddy Filed Nomination : उपराष्ट्रपति पद के विपक्ष के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी ने दाखिल किया नामांकन, सोनिया और राहुल गांधी समेत कई नेता रहे मौजूद appeared first on News Room Post.
You may also like
कर्नाटक: मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को लिखा पत्र
पति बोला- तुम जाओ बच्चों को मैं पाल लूंगा… फिर बॉयफ्रेंडˈˈ से करा दी पत्नी की शादी पूरा गांव बना गवाह
रांची के दुबलिया में आधुनिक सुविधाओं वाले आईएसबीटी के साथ राज्य का सबसे बड़ा मॉल बनाएगी सरकार
ग्रेटर नोएडा : फर्जी प्रॉपर्टी डीलर बनकर ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार
भारत की ग्रोथ स्टोरी मजबूत, पूंजीगत बाजारों का आकार 5 ट्रिलियन डॉलर पहुंचा : दीपम सचिव