Next Story
Newszop

PM Narendra Modi Reached Adampur Airbase And Met The Soldiers : आदमपुर एयरबेस पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद जवानों से मिलकर उनकी बहादुरी को सराहा

Send Push

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह पंजाब के आदमपुर एयरबेस में जवानों के बीच पहुंचे। वहां पहुंचकर पीएम मोदी ने वायुसेना कर्मियों से मुलाकात की और जवानों की बहादुरी को सराहा। पीएम ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए तथा उसके बाद पाकिस्तान के हमलों के जवाब में की गई भारत के एक्शन के लिए भी अपने जवानों की पीठ थपथपाई। मोदी लगभग एक घंटे तक जवानों के साथ रहे। पीएम मोदी को अपने बीच पाकर भारतीय सेना के जवानों का जोश और ज्यादा बढ़ गया। पीएम मोदी के साथ जवानों ने भारत माता की जय और जय हिंद के नारे लगाए।

मोदी ने एक तरफ तो आदमपुर पहुंचकर जवानों के अदम्य साहस के लिए उनकी हौसलाअफजाई की वहीं पाकिस्तान के एक और झूठ को भी बेनकाब कर दिया। दरअसल पाकिस्तान ने यह दावा किया था कि उसने आदमपुर एयरबेस को तबाह कर दिया है। मोदी ने खुद अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर जवानों से मिलते हुए अपने अनुभव को शेयर किया है। पीएम ने लिखा, आज सुबह मैं एएफएस आदमपुर गया और हमारे बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मिला। साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक लोगों के साथ रहना एक बहुत ही खास अनुभव था। भारत हमारे सशस्त्र बलों के प्रति हमेशा आभारी रहेगा, क्योंकि वे हमारे देश के लिए हर काम करते हैं।

मोदी ने कल ही देश के नाम संबोधन में अपनी बात की शुरुआत करते हुए कहा था कि हम सभी ने बीते दिनों में देश का सामर्थ्य और उसका संयम दोनों देखा है। मैं सबसे पहले भारत की पराक्रमी सेनाओं, सशस्त्र बलों, खुफिया एजेंसियों और हमारे वैज्ञानिकों को हर भारतवासी की तरफ से सेल्यूट करता हूं। हमारे वीर सैनिकों ने ऑपरेशन सिंदूर की प्राप्ति के लिए असीम वीरता का प्रदर्शन किया। मैं उनकी वीरता, पराक्रम को आज देश की हर बेटी, मां और बहन को समर्पित करता हूं।

The post appeared first on .

Loving Newspoint? Download the app now