नई दिल्ली। ब्रिटेन में 20 साल की एक सिख युवती के साथ दो लोगों ने गैंगरेप किया। इस दौरान दोनों आरोपियों ने युवती को पीटा और नस्लीय टिप्पणी करते हुए उसे अपने देश वापस जाने को बोला। यह घटना ओल्डबरी शहर में टेम रोड पर मंगलवार सुबह की है। युवती की शिकायत के बाद पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है। पीड़ित युवती ने बताया कि दोनों ही हमलावर अंग्रेज थे जिसमें से एक के सिर पर बाल नहीं थे, उसने डार्क कलर की स्वेटशर्ट पहन रखी थी। जबकि दूसरे आरोपी ने ग्रे कलर की शर्ट पहनी हुई थी।
Breaking News : A Sikh woman in her 20s was raped, beaten and told “this isn’t her country” by two suspects on 9.9.25 in a park in Oldbury West Midlands) pic.twitter.com/pYEvbTqGlo
— Scarcity News (@ScarcityStudios) September 12, 2025
पुलिस घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर जांच कर रही है और फोरेंसिक जांच भी कराई गई है। पुलिस इस घटना को नस्लीय हिंसा मान रही है। वहीं यूके में रहने वाले भारतीय विशेषतौर पर सिख समुदाय के लोग इस घटना को लेकर काफी आक्रोशित हैं। पुलिस ने आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। वहीं इस घटना की ब्रिटिश सांसद प्रीत कौर गिल ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने इसे एक जघन्य अपराध बताया है। साथ ही यह कहा कि यह नस्लीय भेदभाव का भी मामला है।
सांसद बोलीं, सिख समुदाय समेत हर किसी को ब्रिटेन में सुरक्षित और सम्मान के साथ रहने का अधिकार है। नस्लवाद और स्त्री विरोधी मानसिकता की ब्रिटेन में कोई जगह नहीं है। वहीं भारतीय मूल के एक अन्य सांसद जस अथवाल ने इस वारदात को घृणित करार दिया है। उन्होंने इसे नस्ली और महिला विरोधी हमला बताया और प्रशासन से कहा है कि वो इस मामले को बेहद गंभीरता से लें। आपको बता दें कि ब्रिटेन में इससे पहले भी भारतीयों पर कई बार नस्लीय हमले हो चुके हैं। अभी एक महीने पहले वूल्वरहैम्पटन में तीन किशोरों ने दो बुजुर्ग सिखों को जमीन पर गिराकर लात घूसों से पीटा था।
The post Sikh Women Gang Raped In Britain : ब्रिटेन में सिख युवती के साथ दो गोरों ने किया गैंगरेप, आरोपियों ने पीड़िता को पीटा और नस्लीय टिप्पणी भी की appeared first on News Room Post.
You may also like
एक राजा और उसकी मुक्ति की अद्भुत कहानी
पुण्यतिथि विशेष : ताराशंकर बंद्योपाध्याय की लेखनी समाज के लिए दर्पण, ग्रामीण भारत को मिली आवाज
रसोई के तवे को चमकाने के आसान तरीके
एनआईए की कार्रवाई, फुलवारीशरीफ आपराधिक साजिश मामले में पीएफआई के बिहार प्रदेश अध्यक्ष गिरफ्तार
दुर्गा पूजा के बाद 14 दिनों में खाली करने होंगे पार्क, 'केएमसी' ने पूजा समितियों को दिए निर्देश