नई दिल्ली। अमेरिका की टेक कंपनी एप्पल आज Awe-Dropping इवेंट करने जा रही है। भारतीय समय के मुताबिक रात 10 बजे एप्पल का ये सालाना इवेंट शुरू होगा। तमाम लीक्स के मुताबिक एप्पल अपने ऑ ड्रॉपिंग इवेंट में आईफोन 17 के मॉडल पेश करेगी। इसके अलावा एप्पल की ओर से वॉच और एयरपॉड्स के नए वर्जन पेश किए जा सकते हैं। एप्पल के इवेंट में नए मैकबुक लैपटॉप का एलान भी होने के आसार हैं। हालांकि, दुनिया की निगाह एप्पल के नए आईफोन 17 के मॉडल्स पर ही टिकी हुई है।
ट्रिपस्टर्स के मुताबिक एप्पल के इवेंट में आईफोन 17 के चार मॉडल लॉन्च किए जाएंगे। इनमें आईफोन 17 एयर भी होगा।अब तक के तमाम लीक्स के मुताबिक एप्पल अपने ऑ ड्रॉपिंग इवेंट में आईफोन 17 के चार मॉडल पेश करेगी। जिनके नाम आईफोन 17, आईफोन 17 एयर, आईफोन 17 प्रो और आईफोन 17 प्रो मैक्स होंगे। इनमें से आईफोन 17 एयर में बाकी मॉडल्स के मुकाबले स्पेसिफिकेशन कम होने की बात कही जा रही है। जिसकी वजह से ये हल्का होने के साथ ही एप्पल की ओर से कम कीमत पर भी मुहैया कराया जा सकता है। लीक्स के मुताबिक एप्पल अपने आईफोन 17 के मॉडल्स में पहले के मुकाबले बेहतर कैमरा मॉड्यूल देगा। जिनका मेगापिक्सल ज्यादा हो सकता है। साथ ही कंपनी अपने नए आईफोन 17 के मॉडल्स में 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट भी दे सकती है। अब तक एप्पल अपने आईफोन में 60 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट देती आई है।
लीक्स के मुताबिक एयर को छोड़ एप्पल के नए आईफोन 17 मॉडल्स में कंपनी बड़ी बैटरी भी देने जा रही है। एप्पल इंटेलिजेंस में भी कंपनी बड़े बदलाव का एलान कर सकती है। अब तक अन्य टेक कंपनियों के मुकाबले एप्पल इंटेलिजेंस बेहतर नहीं माना जाता। जबकि, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई ही तकनीकी जगत में सबसे अहम बनता जा रहा है। लीक्स के मुताबिक एप्पल इस बार ऐसा मैकबुक लैपटॉप पेश कर सकती है, जो ‘एम’ सिरीज के प्रोसेसर की जगह आईफोन 16 में दिए गए ‘ए18’ प्रोसेसर पर चलेगा। इस वजह से एप्पल इस मैकबुक को काफी सस्ती कीमत पर उतार सकती है। हालांकि, इस तरह के मैकबुक में बहुत हैवी काम मसलन वीडियो एडिटिंग वगैरा नहीं किए जा सकेंगे।
The post Apple Awe Dropping Event: एप्पल का ‘ऑ ड्रॉपिंग’ इवेंट आज, आईफोन 17 के साथ कई और प्रोडक्ट पेश कर सकती है कंपनी appeared first on News Room Post.
You may also like
Apple iPhone Air और Samsung Galaxy S25 Edge: कौन सा स्मार्टफोन है बेहतर?
अनोखा रिज्यूमे: नौकरी पाने के लिए कैंडिडेट ने किया अनोखा प्रयोग
प्रोटीन और कैल्शियम` की कमी को दूर कर देंगी ये 3 दालें, AIIMS में काम कर चुके डॉक्टर ने कहा सेहत के लिए बेस्ट हैं ये Lentils
2 मिनट में` कान का मैल आ जाएगा बाहर, सरसों के तेल में बस यह सफेद चीज मिलाकर डालें
पत्नी या गर्लफ्रेंड…` किसे संभालना ज़्यादा मुश्किल है? मर्दों, जवाब दो….