अगली ख़बर
Newszop

India Beat West Indies: भारत ने वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट में हराया, पारी और 140 रन से जीत दर्ज की

Send Push

अहमदाबाद। भारतीय क्रिकेट टीम ने शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट मैच पारी और 140 रन से जीत लिया। भारतीय क्रिकेट टीम ने तीसरे दिन खेल की शुरुआत पर अपनी पहली पारी 5 विकेट पर 448 रन बनाकर घोषित कर दी थी। इससे वेस्टइंडीज पर भारतीय टीम को 286 रन की बढ़त मिल गई थी। वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में भी खराब प्रदर्शन के कारण सिर्फ 146 रन बनाकर ढेर हो गई। भारतीय क्रिकेट टीम ने इस तरह वेस्टइंडीज की टीम के साथ 2 टेस्ट मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

भारतीय गेंदबाजों के सामने वेस्टइंडीज के बैट्समैन संघर्ष करते रहे। उनमें से कोई भी पिच पर टिके रहकर बड़ा स्कोर नहीं बना सका। वेस्टइंडीज की दूसरी पारी का हाल देखकर लग गया था कि भारत इस मैच को पारी से जीत सकता है। ऐसा ही हुआ भी। शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए भारत की ओर से रवींद्र जडेडा ने वेस्टइंडीज के 4 बैट्समैन को पैवेलियन चलता किया। रवींद्र जडेजा इससे पहले मैच में भारत की ओर से बैटिंग करते हुए शतक बनाकर नाबाद रहे थे। वेस्टइंडीज के बैट्समैन में से 3 के विकेट सिराज ने चटकाए। वहीं, कुलदीप यादव ने 2 और वाशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट हासिल कर मैच भारत की झोली में डाल दिया।

वेस्टइंडीज की टीम अपनी दोनों पारी में भारतीय टीम से जूझती रही। मैच के तीनों दिन भारत का प्रदर्शन देखने लायक रहा। वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में एलिका अथानाजे ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए। वहीं, जस्टिन ग्रीव्स 25 रन बनाकर चलते बने। जेडन सील्स ने 22 रन का योगदान दिया। पियरे 13 रन बनाकर नाबाद रहे। वेस्टइंडीज की टीम 7 साल बाद भारत के दौरे पर आई है। इससे पहले वेस्टइंडीज टीम 2018 में आई थी। तब भी मेहमान टीम को भारत ने सीरीज में हराया था।

The post India Beat West Indies: भारत ने वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट में हराया, पारी और 140 रन से जीत दर्ज की appeared first on News Room Post.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें