इंटरनेट डेस्क। वोट चोरी विवाद में अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने हमला बोला है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग किसे बचा रहा है, क्या उन लोगों को जो असली मतदाताओं के वोट काटने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कर्नाटक के अलंद निर्वाचन क्षेत्र में बड़े पैमाने पर वोट काटे जाने का पूरी तरह से पर्दाफाश करने के लिए पार्टी नेता राहुल गांधी की सराहना की।
खरगे ने एक्स पर किया पोस्ट
मीडिया रिपोटर्स की माने तो खरगे ने एक्स पर पोस्ट में तीन सवाल उठाते हुए कहा कि कथित वोट चोरी के लिए चुनाव आयोग किसे बचा रहा है, क्या भाजपा लोकतंत्र की रक्षा करने वाली संस्थाओं को खोखला कर रही है और क्या लोकतंत्र स्वयं ऐसी प्रणाली को सहन कर सकता है जहां वोट चोरी की फैक्ट्री चुनावी प्रणाली को नष्ट कर रही है।
पवन खेड़ा ने क्या कहा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पार्टी के मीडिया एवं पब्लिसिटी विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने एजेंसी आइएएनएस से बातचीत में कहा कि मतदाता सूची में कथित अनियमितताओं के लिए एफआईआर तभी दर्ज की गई जब कांग्रेस उम्मीदवार बीआर पाटिल ने चुनाव आयोग के समक्ष सैकड़ों याचिकाएं दायर कीं। कई सवाल उठाते हुए खेड़ा ने पूछा, क्या यह सच नहीं है कि चुनाव आयोग सीआइडी की जांच में सहयोग नहीं कर रहा है? क्या यह सच नहीं है कि 18 बार याद दिलाने के बाद भी चुनाव आयोग सीआइडी की मांगों का जवाब नहीं दे रहा है?
pc- india tv hindi
You may also like
इधर नीतीश कुमार और अमित शाह मिले उधर NDA में सेट हो गया सीटों का फॉर्मूला? देखें आंकड़े!
Petrol Diesel Price: 20 सितंबर को देश के महानगरों और राजस्थान में क्या हैं पेट्रोल और डीजल के दाम
IND vs OMA: सूर्या ने क्यों बोला मैं तो Rohit Sharma बन गया, दिमाग का उडा फ्यूज भूल गए अपने ही खिलाड़ियों के नाम, देखें VIDEO
High Paying Jobs: करोड़ों की कमाई वाली 10 नौकरियां, भविष्य में होगी भारी मांग
'मोदी युग' के बाद किसका राज? जानिए कौन नेता है सबसे मजबूत दावेदार ज्योतिष के अनुसार…!