इंटरनेट डेस्क। बच्चों को शिक्षक के पास शिक्षा ग्रहण के लिए भेजा जाता हैं, लेकिन जब शिक्षक ही बच्चों को शोषण करने लगे तो फिर क्या कहेंगे। जी हां एक ऐसा ही खतरनाक मामला सामने हैं इजराइल में। जहां एक स्कूल में महिला टीचर ने अपने छात्रों के साथ यौन संबंध बनाने बात कबूल की है। इसके बाद स्कूल प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी टीचर को नौकरी से निकाल दिया। द टाइम्स ऑफ इजराइल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पेटा टिकवा की एक 43 साल की इंग्लिश टीचर को सिविल सर्विस कमीशन ने 17 साल के दो स्टूडेंट्स के साथ यौन संबंध बनाने के आरोप में मुजरिम करार दिया है।
जांच के बाद बात आई सामने
खबरों की माने तो महीनों तक चली जांच के बाद कमीशन को दिए अपने बयान में महिला टीचर ने दो मेल स्टूडेंट्स के साथ यौन संबंध बनाने की बात कबूल की और उसे तुरंत नौकरी से निकाल दिया गया। टीचर को मिनिस्टरी ऑफ एजुकेशन में भी काम करने से फिर से प्रतिबंधित कर दिया। साथ ही, आठ साल तक बच्चों और युवाओं से जुड़ी किसी भी गतिविधि में हिस्सा लेने पर भी पांबदी लगा दी।
बनाए थे संबंध
वहीं, टीचर ने हिब्रू मीडिया से बातचीत के दौरान इस घटना के लिए माफी मांगी है, टीचर ने घटना पर अफसोस जाहिर करते हुए दावा किया कि यह सिर्फ एक बार की बात थी और वह नहीं चाहती थी कि इस घटना से उसके परिवार को कोई नुकसान पहुंचे। फैसले में ट्रिब्यूनल ने खुलासा किया कि टीचर का स्टूडेंट्स के साथ गलत सलूक एक साथ स्मोकिंग करते वक्त शुरू हुआ और उसने धीरे-धीरे उनके साथ निजी संबंध बनाए और फिर दोनों को अपने घर बुलाया, जहां उन्होंने उसके साथ यौन संबंध बनाए और एक तीसरा छात्र भी यह सब देखता रहा।
pc- times now
You may also like
पीएम सूर्य घर योजना से आच्छादित कराने वाले प्रधानाचार्य, शिक्षक-शिक्षणेत्तर कर्मचारी होंगे सम्मानित
छह करोड़ का मटेरियल भुगतान लंबित, प्रधानों ने बीडीओ सौंपा ज्ञापन
रायपुर : राज्यपाल डेका पोला पर्व उत्सव में हुए शामिल
वियतनाम की उपराष्ट्रपति नेपाल की राजकीय यात्रा पर काठमांडू पहुंचीं
पाकिस्तान के फील्ड मार्शल मुनीर पहुंचे तुर्बत, बलोचिस्तान के हालात लिया जायजा