इंटरनेट डेस्क। करोड़ों किसानों के लिए बड़ी खुशी की बात है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में आयोजित एक खास कार्यक्रम में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी कर दी है। इस दौरान देश के करीब 9.7 करोड़ किसानों के खाते में 20,500 करोड़ रुपये की धनराशि ट्रांसफर की गई।
लंबे समय से था इंतजार
बीते लंबे समय से किसानों को 20वीं किस्त का इंतजार था, उनका यह इंतजार आज खत्म हो गया है। वाराणसी में आयोजित इस खास कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई अन्य नेता मौजूद थे। वैसे आपके खाते में पैसे आए या नहीं इसकी जानकारी आप ऐसे जुटा सकते है।
कसै करें पता
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त आपके खाते में आई है या नहीं? इस बारे में आप एसएमएस के जरिए पता कर सकते हैं। पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त आपके खाते में ट्रांसफर हुई है या नहीं अगर आप इस बारे में जानना चाहते हैं, तो आपको अपना पासबुक लेकर बैंक में जाना होगा। वहां पासबुक एंट्री करवाकर आप इस बारे में पता कर सकते हैं।
pc- gnttv.com
You may also like
धर्मस्थला में ज़मीन के नीचे कंकालों के साथ कौन से राज़ दफ़न हैं?
जनविरोधी योगी सरकार को सत्ता में बने रहने का अधिकार नहीं : स्वामी प्रसाद मौर्य
उत्तरकाशी आपदा : केंद्र और राज्य सरकार ने राहत और बचाव कार्य में झोंकी ताकत, युद्धस्तर पर जारी अभियान
सात अगस्त को रेसलर पूजा ढांडा की बिजनेसमैन अभिषेक बूरा से सगाई
पाकिस्तान: इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर 14 अगस्त को विरोध-प्रदर्शन