अगली ख़बर
Newszop

UP: राहुल गांधी ने कहा पूरे देश में अनुसूचित जाति पर हो रहे अत्याचार, मैं लडूंगा लड़ाई

Send Push

इंटरनेट डेेस्क। लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को यूपी के रायबरेली के सदर कोतवाली के तुराब अली का पुरवा मोहल्ला निवासी दिवंगत हरिओम के परिजनों से मिले। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि जिसके साथ घटना हुई उसके साथ ऐसा व्यवहार किया गया जैसे उसने अपराध किया परिवार को घर में बंद कर दिया गया है। हमारे भाई-बेटे को मार डाला गया है, न्याय मांग रहे हैं। उन्होंने कहाकि पूरे देश में अनुसूचित जाति पर अत्याचार, हत्या और दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं, मैं उनकी लड़ाई लड़ूंगा।

क्या बोले राहुल गांधी
मीडिया रिपोटर्स की माने तो राहुल गांधी ने आगे कहा कि लड़की को आपरेशन करवाना है वह आपरेशन नहीं करवा पा रही है। परिवार को सम्मानजनक सहायता राशि व न्याय मिलना चाहिए। अपराधियों पर जल्दी से जल्दी कड़ी कार्रवाई हो, उनकी सरकार नहीं है इसलिए ज्यादा कुछ नहीं कर सकते हैं। फिर भी परिवार को हर संभव मदद करेंगे।

पीड़ित परिवार से मिले
राहुल बोले कि मैं तो अभी परिवार से मिलकर आ रहा हूं। परिवार के लोगों ने बताया कि प्रशासन के लोग न मिलने का दबाव बना रहे थे। परिवार से उनकी आधे घंटे तक वार्ता हुई है। राहुल गांधी ने परिवार को अपना नंबर दिया और कहा कि किसी भी दिक्कत के लिए सीधे फोन करें, पूरी मदद की जाएगी। नेता प्रतिपक्ष के साथ प्रदेश अध्यक्ष अजयराय, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय, विधायक आराधना मिश्र उर्फ मोना, तनुज पुनिया, अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा मौजूद रहे।

pc- aaj tak

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें