इंटरनेट डेस्क। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। इस घटना को सुनकर लोगों के होश उड़ गए। जैसे ही लोगों को पता लगा तो उनके होश फाख्ता हो गए। जानकारी के अनुसार जहां पचधारी डैम में नहाने गई एक महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। आरोपियों ने पहले महिला को घर छोड़ने के नाम पर पिकअप में बैठाया और फिर पिकअप में डेम से दूर सुनसान जगह में ले जाकर बारी-बारी से रेप किया।
रेप के बाद दी धमकी
मीडिया रिपोटर्स की माने तो आरोपियों ने युवती को रेप के बाद धमकी भी दी कि अगर उसने परिजनों को या पुलिस को घटना की सूचना दी तो उसे जान से मार देंगे। घटना के बाद डरी सहमी महिला किसी तरह घर पहुंची और उसने अपनी दादी को घटना की जानकारी दी। परिजनों ने जानकारी मिलने के बाद महिला थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई। घटना की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर चारों आरोपियों को हिरासत में लिया है।
किया गिरफ्तार
बता दें कि मामले में हैरानी की बात यह है कि, चारों आरोपी पीड़िता के मोहल्ले के ही रहने वाले हैं जिसमें से दो नाबालिग है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है।
pc- uq.edu.au
You may also like
सरकार का बैंकों और इसके छोटे ऋण धारकों के प्रति दोहरा रवैया : दिलीप साहा
गूगल I/O 2025: अब दाम गिरने का इंतज़ार खत्म, गूगल लाएगा ऑटोमैटिक प्राइस अलर्ट
मेडिकल कॉलेज में परिजन स्वयं खींचते मिले अपने मरीज का स्ट्रेचर
राजकीय सम्प्रेक्षण गृह गोरखपुर में 71 बाल अपचारियों की दुर्दशा के मामले में हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब
रिश्वत प्रकरण में एमएलए पटेल की जमानत अर्जी खारिज