इंटरनेट डेस्क। जेमिमा रोड्रिग्स की नाबाद 127 रनों की पारी के दम पर भारत ने आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया। इस जीत के साथ भारत ने फाइनल में जगह बनाइ है। यह महिला वनडे वर्ल्ड कप के नॉकआउट में पहला मौका है, जब किसी टीम ने 300 से अधिक का सफल चेज किया है।
भारत तीसरी बार वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचा है, इसके साथ ही उसने ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप में लगातार 15 जीत के सिलसिले को तोड़ा है। भारत की जीत के बाद जेमिमा की आंखों में आंसू थे और अपने इमोशन पर कंट्रोल नहीं कर पाईं, वहीं जीत के बाद उन्होंने फैंस और भगवान का धन्यवाद दिया।
जेमिमा ने कहा कि आखिर में वह बस बाइबिल में लिखी हुई उस बात को याद कर रही थी कि चुपचाप खड़े रहो और खुदा मेरे लिये लड़ेगा। जेमिमा ने कहा,मैं यीशु को धन्यवाद देना चाहती हूं, मैं अकेले ऐसा नहीं कर सकती थी, मैं अपनी मां, पिता, कोच और हर उस व्यक्ति को धन्यवाद देना चाहती हूं जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया।
pc- espncricinfo.com
You may also like
 - बेंगलुरु में बिना ड्राइवर के चली कार और देखते रह गए लोग, वीडियो बटोर रहा सुर्खियां
 - बंकरों और गोलियों से नहीं बल्कि... ऑपरेशन सिंदूर की नायक सोफिया कुरैशी ने बताया कैसे लड़े जाते हैं युद्ध?
 - 45,000 वाली सैलरी 8वें वेतन आयोग से कितनी हो जाएगी? कैलकुलेशन देखकर उड़ जाएंगे होश!
 - भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मानव रहित एयरक्राफ्ट सिस्टम बनाने में सहयोग पर बनी सहमति
 - 55 साल का जीजा, 18 साल की साली ने की शादी… दीदी बीमार पड़ी तो प्यार ने ले ली उड़ान




