इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के विधि और संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा है। उन्होंने गहलोत द्वारा जोधपुर में हुई दुखद घटना पर दिए बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया, पटेल ने कहा कि एक वरिष्ठ जनप्रतिनिधि से इस तरह की ओछी राजनीति की अपेक्षा नहीं की जाती, उन्होंने आरोप लगाया कि गहलोत अब वैमनस्य और नकारात्मक राजनीति की ओर बढ़ रहे हैं, जो अत्यंत निंदनीय और दुखद है।
क्या बोले पटेल
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पटेल ने कहा गहलोत अब अपनी पार्टी में हाशिए पर जाने के कारण सुर्खियां बटोरने की कोशिश कर रहे हैं, साथ ही दावा किया कि मौजूदा मुख्यमंत्री संवेदनशील और त्वरित निर्णय लेने वाले हैं। संसदीय कार्यमंत्री ने कहा, घटना के महज 2 घंटे के भीतर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को पीड़ित परिवार से संपर्क करने के निर्देश दिए और कार्रवाई का आश्वासन दिया।
गहलोत मिले थे परिवार से
बीते दिन गहलोत ने 15 अगस्त को हुए सड़क हादसे के पीड़ित परिवारों से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि घटना के बाद न तो कोई ठोस कार्रवाई हुई और न ही किसी के खिलाफ एक्शन लिया गया, जो चिंता की बात है।
pc- hindustan
You may also like
ड्यूटी के दौरान दरोगा और कर्मचारी का शराब पीते हुए वीडियो वायरल
शख्स ने बैंक में फोन कर कहा- मैं एयरपोर्ट बना रहाˈˈ हूं फटाफट लोन दो. जब खाते में आए 1 अरब रुपये तो उड़ गए सबके होश
हरियाणा रेप कांड पर भड़का आक्रोश, यूथ कांग्रेस ने की दोषियों को फांसी की मांग
मैदान में एक-दूसरे से लिपटे पडे थे लडका-लडकी. पुलिस ने पलटाˈˈ तो हुआ ऐसा खुलासा कि उड़ गए होश
Big news for Noida residents: आपके घर के पास से गुज़रेगी मेट्रो, ये है पूरा प्लान