इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है, नौतपा के शुरू होने से पहले ही प्रदेश में आसमान से आग बरस रही है। प्रदेश में तेज गर्मी और लू का असर देखने को मिल रहा है। हालांकि कुछ जिलों में शुक्रवार को तापमान में दो से तीन डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिससे गर्मी का असर और अधिक तेज हो गया है। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में और भी अधिक तेज गर्मी का अलर्ट जारी किया है।
तापमान में हुई बढ़ोतरी
मौसम विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को राज्य में उदयपुर, कोटा व अजमेर संभाग में कहीं कहीं हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। बांकी भागों में मौसम शुष्क रहा। तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 48.0 डिग्री और बाड़मेर में 47.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान जोधपुर में 31.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग का अलर्ट
इसके साथ ही मौसम विभाग ने आगमी दिनों में तीव्र हीट वेव एवं तेज मेघगर्जन आंधी का अलर्ट जारी किया है। विभाग ने बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में हीटवेव तीव्र हीटवेव व कहीं-कहीं ऊष्णरात्री दर्ज होने की संभावना है। वहीं, पूर्वी हवाओं के सक्रिय होने से राज्य के कुछ भागों में तेज मेघगर्जन व तेज अंधड़ चल सकता है।
pc- ndtv raj
You may also like
Benefits of Garlic : खाली पेट लहसुन और पिंपल्स, घरेलू उपाय या सिर्फ एक मिथक
चेहरे पर एक छोटा सा पिंपल भी हो सकता है कैंसर का संकेतहै; इन लक्षणों को न करें नज़रअंदाज़
Shubman Gill New Test captain Of Team India : शुभमन गिल टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान, ऋषभ पंत को बनाया गया वाइस कैप्टन
यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी की चल संपति कुर्क करने का आदेश
प्रधानमंत्री मोदी और प्रदेश सरकार का संकल्प है हर गरीब को समय से इलाज मिले: मंत्री सारंग