इंटरनेट डेस्क। रक्षा बंधन का त्योहार पास में हैं और हर साल की तरह इस बार भी यह त्योहार सावन पूर्णिमा के दिन मनाया जाएगा। बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं। वहीं, भाई अपनी बहनों को गिफ्ट देते हैं। साथ ही सुख और दुख में साथ देने का वचन देते हैं। ज्योतिषियों की मानें तो दशकों बाद रक्षा बंधन पर दुर्लभ महासंयोग बन रहा है। यह संयोग साल 1930 समान है।
बन रहा ये संयोग
ऐसे ह सकते हैं कि दिन, नक्षत्र, पूर्णिमा संयोग, राखी बांधने का समय लगभग समान है। इन योग में लक्ष्मी नारायण जी की पूजा करने और राखी बांधने से दोगुना फल मिलेगा।
रक्षा बंधन शुभ मुहूर्त
वैदिक पंचांग के अनुसार, 08 अगस्त को दोपहर 02 बजकर 12 मिनट पर सावन महीने की पूर्णिमा तिथि की शुरुआत होगी। वहीं, 09 अगस्त को दोपहर 01 बजकर 24 मिनट पर पूर्णिमा तिथि समाप्त होगी। हालांकि, 08 अगस्त को भद्रा दोपहर 02 बजकर 12 मिनट से 09 अगस्त को देर रात 01 बजकर 52 मिनट तक है। इसके लिए 08 अगस्त के बदले 09 अगस्त को राखी का त्योहार मनाया जाएगा।
राखी बांधने का सही समय
09 अगस्त को राखी बांधने का सही समय सुबह 05 बजकर 21 मिनट से लेकर दोपहर 01 बजकर 24 मिनट तक है। इस समय तक बहनें अपने भाई को राखी बांध सकती हैं।
रक्षा बंधन शुभ योग
रक्षा बंधन के दिन सौभाग्य योग का संयोग बन रहा है। सौभाग्य योग का समापन 10 अगस्त को देर रात 02 बजकर 15 मिनट पर होगा। इसके बाद शोभन योग का निर्माण होगा। वहीं, सर्वार्थ सिद्धि योग का संयोग सुबह 05 बजकर 47 मिनट से लेकर दोपहर 02 बजकर 23 मिनट तक है। इसके साथ ही श्रवण नक्षत्र दोपहर 02 बजकर 23 मिनट तक है। जबकि करण, बव और बालव हैं। इन योग में राखी का त्योहार मनाया जाएगा।
pc- khabargaon.com
You may also like
22 साल से नहीं हटाया चेहरे का मेकअप! चेहरे का हो गया ऐसा हाल कि देख आपके भी उड़ जाएंगे होश
'कूली' के प्री-रिलीज इवेंट में नागार्जुन बोले- 'लोकेश के साथ काम करना सपने जैसा'
120 बहादुर : 'वर्दी सिर्फ हिम्मत नहीं, बलिदान भी मांगती है', फरहान अख्तर स्टारर फिल्म का टीजर आउट
अक्षय कुमार की रियल एस्टेट में कमाई: 7 महीने में 110 करोड़ रुपये
राजस्थान में शर्मसार कर देने वाली घटना! दिनकर का वादा कर विदेशी महिला के साथ किया बलात्कार, जानिए क्या है पूरा मामला ?