इंटरनेट डेस्क। राजस्थान भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने अजमेर में कांग्रेस पर निशाना साधा। जन संवाद कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया मां की बात उद्बोधन की सराहना की। उन्होंने जीएसटी के फायदे गिनाते हुए कहा कि आज देश की 99 प्रतिशत वस्तुएं 0 से 5 प्रतिशत टैक्स स्लैब में आ चुकी हैं, जिससे आम जनता और व्यापारी दोनों को राहत मिली है।
इसके साथ ही राहुल गांधी के प्रधानमंत्री मोदी को सबसे कमजोर प्रधानमंत्री कहने वाले ट्वीट पर सीपी जोशी ने कड़ा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी उन पर आरोप लगाते हैं, जबकि हकीकत यह है कि कांग्रेस ने ही चीन को हजारों हेक्टेयर जमीन सौंप दी, कश्मीर को भारत से अलग कर धारा-370 लागू कर दी, इस मुद्दे को यूएनओ में ले जाकर देश को शर्मिंदा किया।
खबरों की माने तो जोशी ने आरोप लगाया कि 60 सालों तक कांग्रेस ने देश को धर्म, जाति और पंथ के आधार पर बांटने और आर्थिक रूप से कमजोर करने का काम किया। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने मात्र 11 वर्षों में पूरे देश को परिवार मानकर विकास की नई इबारत लिखी है।
pc- ndtv raj
You may also like
दिल की बहुत अच्छी होती है ये` 2 नाम वाली महिलाएं, क्लिक करके जाने पूरी खबर
दीवाली पर मां लक्ष्मी की पूजा के लिए जरूरी सामग्री: ये लिस्ट नोट करें, पूजा रहेगी अधूरी बिना इनके!
पीडब्ल्यूडी सचिव ने हरिद्वार में किया निरीक्षण, 31 अक्टूबर तक गड्ढा मुक्त होंगी सड़कें
नोएडा पुलिस कमिश्नरेट ने 'ऑपरेशन क्लीन-2' के तहत 4,775 लावारिस और सीज वाहनों का किया निस्तारण
ट्रंप द्वारा विदेशी फिल्मों पर 100 फीसदी टैक्स की बात, राजकुमार हिरानी बोले- 'कोई नहीं जानता असल इरादा'