इंटरनेट डेस्क। वैभव सूर्यवंशी का नाम आईपीएल के बाद से ज्यादा सुर्खियों में है। ऐसे में उनके नाम के चर्चे एक बार फिर हो रहे है। महज 14 साल की उम्र में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर इतिहास रच डाला। ब्रिस्बेन के इयान हीली ओवल में खेले जा रहे भारत अंडर-19 बनाम ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 युवा टेस्ट के दूसरे दिन सूर्यवंशी ने केवल 78 गेंदों पर शतक जमाकर सबको चौंका दिया।
सूर्यवंशी ने इस दौरान 9 चौके और 8 छक्के मारे, ऑस्ट्रेलिया को 243 रनों पर रोकने के बाद भारतीय बल्लेबाजों ने जोरदार आगाज किया, वैभव सूर्यवंशी ने आते ही आक्रामक अंदाज अपनाया और 8 छक्कों व 9 चौकों की मदद से मात्र 86 गेंदों में 113 रन बनाकर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
सूर्यवंशी का यह शतक ऑस्ट्रेलिया में युवा टेस्ट इतिहास का सबसे तेज शतक बन गया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के लियम ब्लैकफोर्ड के नाम था, जिन्होंने 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ 124 गेंदों में शतक ठोका था, अब वैभव ने सिर्फ 78 गेंदों में यह रिकॉर्ड तोड़कर नई मिसाल कायम कर दी है।
pc- punjabkesari.com
You may also like
जनप्रतिनिधियों की समस्याओं का त्वरित समाधान करें अधिकारी: नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी
राज हवेली में लगा राज दरबार, 1778 से शुरू हुई परम्परा आज भी कायम
ब्लड प्रेशर: जानें इसके खतरनाक प्रभाव और नियंत्रण के उपाय
शस्त्र पूजन कार्यक्रम हमारा पारंपरिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम : रोहन सक्सेना
भोपालः राष्ट्रीय उद्यान वन विहार में वन्यजीव सप्ताह में हुए विभिन्न कार्यक्रम