Next Story
Newszop

Rise and Fall: धनश्री के साथ खुले में फर्ल्ट कर रहे पवन सिंह, कहा देखना चाहता हूं तुम्हें...

Send Push

इंटरनेट डेस्क। अशनीर ग्रोवर का रिएलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ इन दिनों कॉफी चर्चाओं में है। इस शो में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा भी है। हालांकि पवन सिंह खुले में धनश्री वर्मा से फर्ल्ट करते दिख रहे है। पवन सिंह ने युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ से कहा, “आपने जो आज होंठों पर लाली लगाई है न, तो ड्रेस कुछ भी हो, एक बिंदी लगा लीजिए।

हर काम छोड़कर आऊंगा’ पवन सिंह की बातें सुनकर धनश्री हंसने लगीं और बोलीं, “अगर तीसरे हफ्ते तक शो में रुक गई न तो इंडियन ड्रेस पहनकर बिंदी जरूर लगाऊंगी। इसपर पवन सिंह ने कहा, “जिस दिन आप इंडियन पहनेंगी, उस दिन मैं कहीं पर भी रहूं हर काम छोड़कर इस घर में आऊंगा।

पवन सिंह ने कैमरे के सामने जाकर ये तक कह दिया कि धनश्री के लिए साड़ी भेजो। उन्होंने धनश्री और अरबाज की मौजूदगी में कैमरे के सामने कहा, धनश्री के लिए, रिक्वेस्ट कर रहा हूं, बिंदी भिजवा दीजिए। लाल, पीला, मैरून और पिंक कलर की बिंदी। इसके साथ ही भारतीय नारी जो पहनती हैं गांव में, मुझे ऐसा लगता है कि इनके ऊपर साड़ी बहुत जमेगी तो इनके लिए साड़ी भिजवा दीजिए।

pc-republicbharat.com

Loving Newspoint? Download the app now