इंटरनेट डेस्क। पितृपक्ष चल रहा हैं और 21 सितंबर सर्वपितृ अमावस्या के दिन ये पूरें होंगे। 15 दिनों के पितृपक्ष में पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए पूरे विधि-विधान से अनुष्ठान किए जाते हैं। हिंदू धर्म में इन दिनों का खास महत्व है। वहीं, पितृपक्ष में पूर्वजों को याद करके दान धर्म करने की परंपरा है, उनके लिए जो भी दान किया जाता है उसे वो सूक्ष्म रूप से ग्रहण करते हैं, तो जानते हैं पितृ पक्ष में ऐसी चीजों के बारे में जो आपको दान करनी चाहिए।
गौदान
इस दान को करने से व्यक्ति को मुक्ति की प्राप्ति होती है, व्यक्ति इस दान को प्रत्यक्ष भी कर सकता है और संकल्प से भी कर सकता है।
भूमिदान
भूमि या इसके अभाव में केवल मिट्टी का दान करें, मिट्टी का दान करने से ये दान पूर्ण हो जाता है।
स्वर्ण दान
स्वर्ण दान से ग्रह, नक्षत्र की बाधा से मुक्ति मिलती है, साथ ही, व्यक्ति को कर्ज से मुक्ति मिलती है।
घृत दान
पितृ पक्ष में गाय का घी पात्र सहित दान करना चाहिए और इससे पारिवारिक जीवन बेहतर हो जाता है.
वस्त्र दान
पितृ पक्ष में वस्त्रों का दान भी किया जाता है जिसमें वस्त्र-उपवस्त्र दोनों अलग अलग दान किया जाता है।
रजत दान
पितृ पक्ष में अगर रजत यानी चांदी का दान करते हैं तो इससे परिवार और वंश मजबूत होता है।
pc- navodayatimes.in
You may also like
IND vs WI: दिल्ली में बल्लेबाजों की चांदी या स्पिनरों को मिलेगी मदद, दूसरे टेस्ट में ऐसी होगी अरुण जेटली स्टेडियम की पिच
अमेरिका के कैलिफोर्निया में दिवाली के दिन छुट्टी, स्कूल-कॉलेज और सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद
'स्पोर्ट्स इकॉनमी' के लिए बहुत ही रोमांचक होने वाले हैं आगामी 5-10 साल : ईशान चटर्जी
'2028 तक भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा: ब्रिटिश पीएम स्टार्मर
जब गोपबंधु दास ने महात्मा गांधी को ओडिशा बुलाया, खंडगिरि में जगी आजादी की चेतना, 'उत्कलमणि' की प्रेरणादायक कहानी