Joke 1:
रामू ने नई-नई शेविंग की दुकान खोली
एक ग्राहक शेव कराने आया
रामू- मूंछ रखनी है?
ग्राहक- हां
रामू ने ग्राहक की मूंछ काट कर उसके हाथ में देते हुए कहा
लो रख लो, जहां रखनी है......
Joke 2:
सुरेश (मोहन से)- कभी किसी की हाय नहीं लेनी चाहिए
मोहन- क्या हुआ?
सुरेश- सुबह-सुबह पड़ोसन हाय बोल रही थी, मैने ले ली
और बीवी ने देख लिया
मोहन- फिर क्या हुआ?
सुरेश- 3 दिन से बाहर ही खा रहा हूं......

Joke 3:
शराबी पी कर एक आदमी देर रात अपने घर का दरवाजा खटखटाता है
उसकी पत्नी दरवाजा खोलती है
पति -कौन हैं आप?
पत्नी- मुझे भूल गए
पति- नशा हर गम को भुला देता है, बहन......
Joke 4:
पप्पू- डॉक्टर साहब, प्लास्टिक सर्जरी में कितना खर्चा आएगा?
डॉक्टर- 50 हजार
पप्पू- अगर प्लास्टिक हम दें तो
डॉक्टर (गुस्से से)- तो उसे पिघला कर चिपका भी लेना,
मुफ्त में हो जाएगा......

Joke 5:
रामू- ये बैंक से पैसा क्यो नही निकल रहा है?
मैनेजर- बैंक अकाउंट में पैसे नहीं है !!
रामु- क्यो नही है जब भी आओ तो पैसे रहता ही नही है !!!!
मैनेजर- शांति से बात करो !!
रामु- बुलाओ कहा है शांति बताओ तो?
You may also like
कुचामन में जिम में घुसकर बिजनेसमैन की हत्या करने वाले रोहित गोदारा गैंग के 3 शूटर पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार
भरतपुर में बाइक सवार युवकों ने कुत्ते को डेढ़ किमी तक घसीटा, राहगीर ने रोककर बचाया
रात को सोने से पहले खा लें लहसुन की 1` कली सुबह होगा ऐसा कमाल कि नहीं होगा यकीन
झुंझुनूं में 8 वर्षीय बालिका से अमानवीय मारपीट मामले में पोक्सो अदालत ने लिया सख्त रुख — आरोपी को 7-7 साल की सजा
मप्र में हवाओं की दिशा बदली, नमी बढ़ी, कई हिस्सों में बदला मौसम का मिजाज