इंटरनेट डेस्क। इस्राइल और हमास के बीच चल रहे संघर्ष में गाजा की स्थिति दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। इसी बीच संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ हैं जो आपके भी होश उड़ा देगा। संयुक्त राष्ट्र ने बताया है कि गाजा में हर दिन करीब 28 बच्चे मारे जा रहे हैं। यह बच्चे बमबारी, भूख, बीमारी और जरूरी मदद न मिलने की वजह से जान गंवा रहे हैं।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो संयुक्त राष्ट्र बाल कोष ने कहा है कि गाजा के बच्चों को सबसे ज्यादा खाना, पानी, दवा और सुरक्षा की जरूरत है। और सबसे जरूरी है कि तुरंत ही युद्ध रोक दिया जाए। बता दें कि बढ़ते संकट के बीच दावा किया जा रहा है कि इस्राइल ने दो मार्च से गाजा के सभी रास्ते बंद कर दिए हैं।
अब हर दिन केवल 86 ट्रक सहायता भेजे जा रहे हैं, जबकि कम से कम 600 ट्रकों की जरूरत होती है। इस वजह से गाजा में बहुत बड़ी भूखमरी फैल गई है। वहीं मामले में संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञों और 150 से ज्यादा मानवतावादी संगठनों ने युद्ध बंद करने और जरूरी मदद पहुंचाने की मांग की है।
pc- rajneetikstudy
You may also like
मानवता के लिए खुद रक्षा सूत्र बनने का है यह समय
नेतन्याहू का दावा – ऑपरेशन सिंदूर में इस्तेमाल हुए हमारे हथियार, दिखाई बेहतरीन ताकत
Delhi Monsoon News: उमस वाली गर्मी आज होगी और भी ज्यादा, 13 से बरसेंगे बारिश
Vi ने निकाला Jio और Airtel का तोड़! दिनभर बिना लिमिट चलाओ इंटरनेट, फायदा 5G यूजर्स तक सीमित नहीं
बेंगलुरु में नहीं बल्कि, अब इस शहर में होंगे मैच, भगदड़ कांड के बाद लिया गया बड़ा फैसला