इंटरनेट डेस्क। भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने गुरुवर देर रात जयपुर में हाई लेवल मीटिंग करने के बाद सभी राज्य कर्मचारियों की छु्ट्टियां कैंसिल कर दी है। सीएम ने बताया, राज्य सरकार, केंद्र सरकार और सेना के साथ समन्वय में है। सभी संवेदनशील इलाकों की निगरानी की जा रही है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने कहा कि आमजन की सुरक्षा हमारी सर्वाेच्च प्राथमिकता है। संभावित आपात स्थिति को देखते हुए डिजास्टर मैनेजमेंट टीमों को भी सतर्क कर दिया गया है, साथ ही सभी सीमावर्ती जिलों के अस्पतालों और एंबुलेंस नेटवर्क को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है।
यह बैठक मुख्यमंत्री आवास पर हुई थी, जिसमें मुख्य सचिव सुधांश पंत, डीजीपी यूआर साहू, अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) आनंद कुमार, महानिदेशक (इंटेलिजेंस) संजय अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) विशाल बंसल उपस्थित थे। पाकिस्तान की ओर से जैसलमेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर और बीकानेर जैसे सीमावर्ती क्षेत्रों में ड्रोन की गतिविधियों और ब्लैकआउट के मद्देनज़र राजस्थान सरकार ने इन क्षेत्रों को स्पेशल वॉच जोन घोषित किया है।
pc-ndtv raj
You may also like
पुलिसवाले ने सांप की जान बचाने के लिए मुंह से दिया CPR, वापस जिंदा हुआ तो फिर हुआ ऐसा… ˠ
Share Market Crash: भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध की आशंका से बाजार में गिरावट; सेंसेक्स 880 अंक गिरा, निफ्टी 24,008 पर बंद
यह समय देश के साथ खड़े होने का है : कांग्रेस नेता नाना पटोले
मजेदार जोक्स- साली: जीजा जी, पांच साल मे 7 बच्चे क्या कर रहे हो ऐसा आप? जीजा: अरे आप ˠ
'ऑपरेशन सिंदूर' के समर्थन में रांची में कांग्रेस ने निकाली तिरंगा यात्रा, सेना को किया सैल्यूट