अगली ख़बर
Newszop

Israel-Hamas war: ट्रंप ने हमास को दी आखिरी चेतावनी, बंधकों को नहीं किया रिहा तो फिर हो जाओ...

Send Push

इंटरनेट डेस्क। हमास के लिए अब और भी मुश्किले खड़ी हो सकती है। इसका कारण यह हैं कि अब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को आखिरी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर इजरायली बंधकों को रिहा नहीं किया गया तो हमास के लिए हालात कठिन और बदतर हो सकते हैं। इतना ही नहीं अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि युद्ध खत्म करने के लिए इजरायल अमेरिका की शर्तों पर राजी हो गया है।

जानकारी के अनुसार अमेरिका लगातार हमास के साथ बातचीत कर रहा है। हमास से बंधक बनाए गए सभी लोगों को तुरंत रिहा करने की भी मांग की गई है। सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखे अपने पोस्ट में ट्रंप ने हमास को कड़े शब्दों में चेतावनी दी। ट्रंप ने लिखा, “हम हमास के साथ बहुत गंभीर स्तर पर बातचीत कर रहे हैं।

अगर ऐसा नहीं होता है तो उनकी हालत और भी ज्यादा खराब हो जाएगी। यह हमास के लिए मेरी आखिरी चेतावनी थी। इसके बाद दूसरी नहीं होगी। ट्रंप ने बातचीत के बारे में और जानकारी देते हुए कहा कि हमास कुछ ऐसी मांगे कर रहा है, जो कि ठीक नहीं है।

pc- hindustan

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें