Joke 1:
संता (दूकानदार से) :- डिटॉल साबुन है ?
बंता :- हाँ।
संता :- तो हाथ धोकर एक किलो आटा दे दो।
संता (नौकर से) – देखो तो, सूरज निकल आया क्या ?
नौकर – नहीं, अभी तो अँधेरा है !
संता – तो टॉर्च जलाकर देख ले यार !
Joke 2:
कल संता ने बंता से मिक्सी मांगी…..
बंता :- यहीं आकर यूज कर लो।
दूसरे दिन बंता ने संता से कहा, जरा अपनी झाड़ू दे दो…
संता :- तुम यहीं आकर यूज कर लो।
बंता बेहोश……

Joke 3:
हम गए थे उसके घर Red Roses ले कर ये कहने कि –
“तू आपन दिल हमरा के देबू का ?”
.
पर उसकी मम्मी ने खोला दरवाजा और हम घबरा के बोले…
“ए चाची… दूई रुपया में गुलाब का फूल लेबू का?”
Joke 4:
जीवन में इतनी सम्पति कमा कर क्या करोगे,
आखिर मरने के बाद सब यही रह जाना है।
ऐसा कहने वाले साधु महाराज,
एक प्रबचन का दो लाख लेते है।।

Joke 5:
संता और बंता साथ में कहीं जा रहे थे।
एक लड़की पास से निकली।
बंता: वाह यार! क्या माल है।
संता: अरे यार माल से याद आया,
भाभी कैसी है?
You may also like
राजमार्ग में भीषण भिड़ंत के बाद आग का गोला बने दो ट्रक, जिंदा जला चालक
ये आदमी हैं भयंकर लक्की पहले` खुली थी 6 करोड़ की लॉटरी और अब मिला जमीन में गड़ा खजाना
Abhishek Sharma: 'मै ज्यादा नहीं सोचता..', रन आउट के बाद शतक से चूकने के बाद बोले अभिषेक शर्मा, प्लेयर ऑफ़ द मैच लेते कही बड़ी बात
iPhone 17 Problems: नए आईफोन में झंझट ही झंझट! हजारों के फोन में आ रही ये 3 सबसे बड़ी दिक्कतें
Mahalaxmi Yantra : घर में लाना चाहते हैं सुख-समृद्धि? ऐसे स्थापित करें श्री यंत्र, चमक जाएगी किस्मत