इंटरनेट डेस्क। चुनाव आयोग बिहार के बाद देश के 12 राज्यों में एसआईआर करवा रहा है। इसके दूसरे चरण की शुरूआत हो चुकी है। दूसरे चरण के एसआईआर के ऐलान के बाद कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियों के नेता सरकार पर एसआईआर को लेकर हमलावर हो गए हैं। राजस्थान पीसीसी चीफ डोटासरा ने एसआईआर समेत तमात मुद्दों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके भाजपा सरकार को घेरा है।
खबरों की माने तो डोटासरा ने कहा कि भाजपा की मंशा पंचायत और निकाय चुनावों को टालकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया से छेड़छाड़ करने की है। चुनाव आयोग ने यह निर्देश दिया था कि जहां चुनाव नहीं होने हैं, केवल वहीं एसआईआर कराई जाए, लेकिन राजस्थान में पंचायत और निकाय चुनाव होने हैं। इसके बावजूद राज्य सरकार ने चुनाव आयोग को लिखकर एसआईआर कराने की मंजूरी मांगी है।
भाजपा पर वोट चोरी का आरोप लगाते हुए राजस्थान पीसीसी चीफ ने कहा कि इससे साफ है कि भाजपा का असली मकसद वोट चोरी करना और चुनावों को आगे बढ़ाना है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वन स्टेट वन इलेक्शन का नारा सिर्फ पंचायत और निकाय चुनावों को टालने के लिए दिया गया है।
pc- bhaskarhindi.com
You may also like

आज का राशिफल: 30 अक्टूबर 2025

दिल्लीः यमुना में क्रूज का सफर करने के लिए हो जाइए तैयार, फिनलैंड से इस काम के लिए आने वाली है मशीन

बांग्लादेश राष्ट्रगान गाने वाले कांग्रेस नेताओं पर दर्ज होगा देशद्रोह का केस, सीएम हिमंत बिस्वा ने दिए आदेश

बाड़मेर में दो स्पा सेंटरों पर पुलिस की रेड — लगातार मिल रही थीं शिकायतें, देर शाम की गई कार्रवाई

बाड़मेर में प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर किया सुसाइड का प्रयास — सड़क किनारे बेहोशी की हालत में मिले दोनों





