इंटरनेट डेस्क। हरियाणा बीजेपी प्रभारी डॉ. सतीश पूनिया एक्टिव नजर आ रहे है। अगले 4 दिन में वो राजस्थान के 7 जिलों का दौरा करेंगे। बताया जा रहा हैं कि मारवाड़, मेवाड़ और वागड़ समेत कई इलाकों में पूनिया के कई कार्यक्रम है।
बताया जा रहा हैं कि पूनिया मेड़ता में मीरा महोत्सव में शामिल होंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार, डीडवाना-कुचामन, नागौर, अजमेर, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा में पार्टी कार्यक्रमों, कार्यकर्ता मिलन, कार्यकर्ताओं को सम्बल और धार्मिक आयोजनों में शामिल होंगे।
खबरों की माने तो बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष 5 अगस्त सुबह 11.00 बजे नाथद्वारा में श्रीनाथजी भगवान के दर्शन करेंगे। उदयपुर में दोपहर 1 बजे स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे और दोपहर 3 बजे उदयपुर के शोभागपुरा में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। अगले दिन 6 अगस्त को पूनियां डूंगरपुर में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक आदिवासी माता-बहनों के साथ रक्षाबंधन कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 6.00 बजे चित्तौड़गढ़ के मंडफिया में श्री सांवलिया सेठ के दर्शन करेंगे।
pc- navbharat
You may also like
NEET UG 2025: फर्स्ट राउंड की चॉइस फिलिंग और चॉइस लॉकिंग फैसिलिटी पर अस्थायी रोक, रिवाइज्ड शेड्यूल होगा जारी
पश्चिम रेलवे ने टिकट जांच अभियानों में वसूला 71 करोड़ रुपए का जुर्माना
Video: भारत के सबसे लंबे पुल से लटककर पुल-अप्स करता नजर आया शख्स, वीडियो वायरल होने के बाद फूटा लोगों का गुस्सा
विधायक उमाशंकर सिंह ने सीएचसी रसड़ा के कायाकल्प का बीड़ा उठाया
ट्रंप ने कहा-अमेरिका के लिए भारत अच्छा व्यापारिक साझेदार नहीं