इंटरनेट डेस्क। एशिया कप के शुरू होने में अब सात दिन का समय बचा हैं और ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। टीम के स्टार बल्लेबाज आसिफ अली ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। आसिफ पाकिस्तान के लिए 21 वनडे और 58 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके थे।
उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर के दौरान ज्यादातर समय मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी की थी। 1 सितंबर को 33 वर्षीय आसिफ अली ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हुए अपने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। उन्होंने लिखा कि आज मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहता हूं।
पाकिस्तान की जर्सी पहनना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है और क्रिकेट के मैदान पर अपने मुल्क की सेवा करना मेरे लिए सबसे गर्व का पल रहा। इसके साथ ही आसिफ ने ये भी बताया है कि वे घरेलू क्रिकेट और दुनिया भर की फ्रैंचाइजी लीगों में खेलना जारी रखेंगे।
pc-crictracker.com
You may also like
'कांग्रेस-राजद ने मेरी मां को दी गाली, अब बर्दाश्त नहीं!' पीएम मोदी का बिहार में गुस्सा
बलरामपुर : जनदर्शन में कलेक्टर ने सुनी आमजनों की समस्याएं
बड़वानी: पिंजरे में कैद हुआ आदमखाेर तेंदुआ, लगातार कर रहा था हमले
मिचेल स्टार्क ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया
एससीओ शिखर सम्मेलन: वांग यी ने आठ प्रमुख उपलब्धियों का परिचय दिया