इंटरनेट डेस्क। ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म ‘वॉर 2’ दर्शकों को पसंद आ रही है। यह फिल्म अब तक बढ़िया कलेक्शन कर चुकी है। अब तक प्राप्त शुरुआती आंकड़ों के अनुसार फिल्म ‘वॉर 2’ ने 8वें दिन यानी गुरुवार 3.24 करोड़ रुपये की कमाई की है। यह फिल्म वीक डे पर भी अच्छे-खासे रुपये बटोर रही है।
‘वॉर 2’ का कुल कलेक्शन गुरुवार को 202.49 करोड़ रुपये हो चुका है। यह फिल्म आठ दिन में ही 200 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है। ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फैन फॉलोइंग के कारण ऐसा मुमकिन हुआ।
फिल्म ‘वॉर 2’ का बजट कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में 400 करोड़ रुपये बताया गया है। 8वें दिन यह 200 करोड़ रुपये वसूल कर चुकी है। इस तरह यह अपना आधा बजट कमा चुकी है। अगर इसी तरह से ‘वॉर 2’ की कमाई जारी रही तो यह अपना पूरा बजट भी जल्द वसूल कर सकेगी।
pc-insideboxoffice.com
You may also like
कोलकाता में मोदी ने मेट्रो की सवारी कर बच्चों और श्रमिकों से की बातचीत
हिसार : हत्या के तीन वर्ष पुराने मामले में दोषी को उम्र कैद
सूर्या हांसदा एनकाउंटर सहित विभिन्न मुद्दों को विधानसभा में उठाएगा राजग : नवीन
खुदरा उत्पाद की 150 दुकानों की बंदोबस्ती संपन्न
खाद्य विभाग की रेड : फंगस और कीड़ा युक्त पपीता से बन रही थी टूटी फ्रूटी