इंटरनेट डेस्क। जयपुर के सबसे बड़े अस्पताल एमएसमएस में देर रात एक बड़ी घटना सामने आई है। यहां ट्रॉमा सेंटर में आग लगने से आठ मरीजों की मौत हो गई हैै। यह घटना रविवार आधी रात की है, रिपोर्ट के मुताबिक पांच मरीज झुलस गए हैं, आईसीयू में आग इतनी भीषण की पूरा विभाग राख के मलबे में ढेर हो गया। आग की सूचना मिलते ही सीएम भजनलाल शर्मा खुद मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
एसएमएस थाना पुलिस ने बचाया
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पुलिस ने बताया कि कांस्टेबल वेदवीर सिंह, हरि मोहन और ललित ने 10 से ज़्यादा मरीजों और परिजनों को सुरक्षित बाहर निकाला, मरीजों को बाहर निकालते निकालते ये जवान खुद बेसुध हो गए, कई पुलिसकर्मियों को भी अब सांस में दिक्कत हो रही है। खबारों की माने तो जिस आईसीयू में आग लगी उसमें 11 मरीज भर्ती थे, आईसीयू और सेमी आईसीयू में भर्ती 18 मरीज दूसरे आईसीयू में शिफ्ट किए हैं।
सीएम खुद पहुंचे
खबरों की माने तो घटना के बाद राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा खुद अस्पताल पहुंचे, उन्होंने वहां स्थिति का जायजा लिया, ट्रॉमा सेंटर के प्रमुख अनुराग धाकड़ ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि यह घटना शॉर्ट सर्किट के कारण हुई, आईसीयू में 24 मरीज भर्ती थे, इसमें से अधिकतर मरीजों को बचा लिया गया है, धाकड़ ने बताया कि आईसीयू में भर्ती मरीजों ने हालत बहुत नाजुक थी, अधिकतर मरीज कोमा में थे।
pc- amar ujala
You may also like
बारिश के पानी ने छीनी 200 एकड़ से अधिक फसलों की मुस्कान, निकासी की स्थायी व्यवस्था की किसान कर रहे मांग
एक नवम्बर से खुलेगा बस्तर का कोटमसर गुफा
RTE Admissions 2025: आरटीई के तहत यहां शुरू हो रहे हैं प्राइवेट स्कूलों में फ्री एडमिशन, देखें जरूरी डेट्स
पत्नी ने पति के प्राइवेट पार्ट को दांतों से काटा, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान!
टियर 2 और टियर 3 शहर कर रहे हायरिंग में तेजी का नेतृत्व, मेट्रो मार्केट से निकले आगे : रिपोर्ट