इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 2025 आज से फिर से शुरू होने वाला है। जल्द ही इसका समापन भी हो जाएगा। कई क्रिकेटरों के लिए ये अन्तिम आईपीएल साबित हो सकता है। आज हम आपको उन्हीं तीन क्रिकेटरों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जो इस बार अन्तिम बार आईपीएल में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
ये तीन क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन, मनीष पांडे और ईशांत शर्मा हैं। रविचंद्रन अश्विन को इस बार पांच बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलेने का मौका मिला है। 38 साल के अश्विन इस बार 8 मैचों में 48.4 की औसत से केवल 5 विकेट ही लेने में सफल रहे हैं।
वहीं मनीष पांडे ने भी इस साल अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया है। 35 साल के मनीष को इस साल केकेआर की ओर से अभी तक केवल दो मैच खेलने का मौका मिला है। इनमें उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है।
वहीं अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने गुजरात टाइटंस की ओर से इस साल खराब प्रदर्शन किया है। 36 साल का ये तेज गेंदबाज 7 मैचों में 51.25 की औसत के केवल चार विकेट ही हासिल कर सका है। इससे ऐसा लग रहा है कि इन तीनों क्रिकेटरों का आईपीएल कॅरियर इस साल ही समाप्त हो जाएगा।
PC:espncricinfo.
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें