Next Story
Newszop

अब कोल किंग बनेंगे Sunny Deol, इस रोल में आएंगे नजर

Send Push

इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने शानदार अभिनय के दम पर फिल्मी दुनिया में अपनी विशेष पहचान बनाई है। वह गदर 2 से वापसी करके एक बार फिर फिल्मों में सक्रिय हो गए हैं। इसी के तहत अब वह एक के बाद एक फिल्में साइन कर रहे हैं। गदर 3 की चर्चा के बीच सनी देओल ने अब डायरेक्टर अनिल शर्मा के साथ एक और फिल्म साइन कर ली है।

गदर 2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा एक बार फिर से जबरदस्त एक्शन और इमोशंस वाली फिल्म लाने वाले हैं। खबरों के अनुसार, डायरेक्टर अनिल शर्मा अब सनी देओल को लेकर फिल्म कोल किंग बनाएंगे। इसमें सनी देओल एक ऐसे रोल में नजर आएंगे जो पहले कभी नहीं देखा गया। बताया जा रहा है कि डायरेक्टर अनिल शर्मा की आगामी फिल्म कोल किंग एक एक्शन-ड्रामा फिल्म होगी, जो कोयला माफिया की जालिम दुनिया पर आधारित होगी। इसमें सनी देओल एक रॉ और गंभीर अवतार में नजर आएंगे। ये फिल्म कोयला क्षेत्र में सत्ता संघर्ष, अपराध और अस्तित्व की कहानी बयां करती नजर आएगी। वहीं खबरें ये भी हैं कि डायरेक्टर अनिल शर्मा गदर 3 पर भी काम कर रहे हैं।

भगवान हनुमान की भूमिका में नजर आएंगे सनी देओल
वहीं सनी देओल के पास एक से बढ़कर एक फिल्में लाइनअप हैं। आखिरी बार फिल्म जाट में उनका अभिनय दर्शकों को देखने को मिला था। अब उनका बॉर्डर 2 में जलवा देखने को मिलेगा। उनकी ये फिल्म अगले साल 22 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके बाद सनी देओल नितेश तिवारी की रामायण में भगवान हनुमान की भूमिका में नजर आएंगे।

PC:ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

Loving Newspoint? Download the app now