इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में भारी बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसके कारण अभी तक प्रदेश में 193 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं लोगों को कई प्रकार की परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है। लोगों को सात सितंबर तक भारी बारिश का सामना करना पड़ेगा। इसके बाद ही बारिश में कमी आ सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार, अभी 3-4 दिन बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग की ओर आज के लिए जयपुर सहित 6 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं प्रदेश के 30 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने राजधानी जयपुर के साथ ही नागौर, सीकर, अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में आज हल्की से मध्यम वर्षा के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान आकाशीय बिजली भी गिर सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार, जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी दिनों में बारिश की गतिविधियों में इजाफा होने और जोधपुर संभाग में 5 से 7 सितंबर के दौरान कहीं-कहीं भारी और अतिभारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
तीस जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग की ओर से आज प्रदेश के तीस जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने आज दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, चूरु, झुंझुनू, सवाई माधोपुर, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, बीकानेर, जोधपुर, फलौदी, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, सिरोही, उदयपुर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, पाली, राजसमंद, बाड़मेर में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ ही आकाशीय बिजली और तेज हवा चलने का अलर्ट जारी किया है।
PC:zeenews.india
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
घर से बिना बताए गायब हुई तीन किशोरी व एक बालक को किया दस्तयाब
नेपाल में सोशल मीडिया बैन के बाद प्रदर्शनकारियों ने संसद के गेट 01 व 02 पर किया कब्जा
वीआईपी रोड पर ट्रक में टकराई तेज रफ्तार कार, युवक की मौत
Crime: गर्ल्स हॉस्टल बना देह व्यापार का अड्डा; वॉट्सऐप पर होती थी डील, फिर आता था कस्टमर, अब पुलिस ने...
AFG vs HK Match Prediction, Asia Cup 2025: अफगानिस्तान बनाम हांगकांग! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी