इंटरनेट डेस्क। एशिया कप फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को बुरे तरह से हराते हुए जीत दर्ज की। पाकिस्तान के खिलाफ 147 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय बल्लेबाजी का शीर्ष क्रम बुरी तरह लड़खड़ा गया। पूरे टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में चल रहे अभिषेक शर्मा सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान सूर्यकुमार यादव भी सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए। शुभमन गिल भी कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 12 रन बना पाए। ऐसे में भारत के 20 रन पर के 3 विकेट गिर चुके थे।
उसके बाद तिलक वर्मा ने 53 गेंद में 69 रन की नाबाद पारी खेली और भारत को 5 विकेट से जीत दिलाकर एशिया कप का नौवीं बार सरताज बनाया। उनकी पारी ने 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली की 53 गेंद पर 82 रन की शानदार पारी की याद दिलाई। वर्मा को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
वर्मा ने संजू सैमसन के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 57 रन जोड़े। सैमसन 24 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद तिलक वर्मा ने शिवम दुबे के साथ भारतीय पारी को आगे बढ़ाया और 41 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। वह भारत को जीत दिलाकर ही लौटे। प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने के बाद तिलक वर्मा ने कहा कि थोड़ा बहुत दबाव था और वह अंत तक टिके रहना और भारत को जीत दिलाना चाहते थे।सैमसन के साथ चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी के बाद वर्मा ने पांचवें विकेट के लिए भी शिवम दुबे के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की। दोनों के बीच 60 रन की पार्टनरशिप हुई।
pc-espncricinfo.com
You may also like
Bihar Election 2025: जन सुराज पार्टी ने सम्राट चौधरी के 'राज' का ब्यौरा राज्यपाल को सौंपा, कार्रवाई की मांग
Bigg Boss 19 LIVE: नीलम ने अमल को किया प्रपोज, फरहाना ने दी बली तो नॉमिनेट हुए 8 घरवाले, नेहल-तान्या में झगड़ा
हाईकोर्ट ने पत्नी की हत्या में 43 साल बाद ठहराया दोषी, सत्र न्यायालय ने किया था बरी
राजस्थान में निजी बस और कार की टक्कर से मची चीख पुकार! दंपत्ति समेत पुत्र की मौके पर दर्दनाक मौत, 25 लोग घायल
देश के लिए जान भी दे दूंगा... घर लौटते ही शेर की तरह दहाड़े तिलक वर्मा, पाकिस्तान को तहस-नहस कर देगा ये बयान