खेल डेस्क। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद कप्तान लिटन दास (59) की अर्धशतकीय पारी के दम पर बांग्लादेश ने हॉन्ग कॉन्ग को 7 विकेट से शिकस्त देकर एशिया कप 2025 में विजयी आगाज किया। दूसरी ओर यह हॉन्ग कॉन्ग लगातार दूसरी हार से टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो गई है। हॉन्ग कॉन्ग ने मैच में पहले खेलते हुए 143 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया था।
जवाब में बांग्लादेश ने तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। 144 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई बांग्लादेश टीम पावरप्ले में ही दो बड़े विकेट खो चुकी थी। तीसरे विकेट के लिए लिटन दास और तौहीद ह्रदय ने 95 रनों की साझेदारी कर बांग्लादेश की जीत तय की। कप्तान लिटन दास ने 39 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली।
वहीं तौहीद 35 रन बनाकर नाबाद लौटे। हॉन्ग कॉन्ग की ओर से अतीक इकबाल ने 2 विकेट हासिल किए। हॉन्ग कॉन्ग को पहले मैच में अफगानिस्तान के हाथों 94 रनों की बड़ी हार मिली थी। अब ग्रुप चरण में उसे श्रीलंका के खिलाफ अपना अन्तिम मुकाबला खेलना है। हॉन्ग कॉन्ग के लिए सुपर-4 में प्रवेश करना लगभग नामुमकिन हो गया है।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
सोने की क़ीमतें क्यों बढ़ रही हैं और क्या ये सोना ख़रीदने का सही समय है?
SAI Vacancy 2025: खाना बनाना आता है तो आपके लिए निकली स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया में नौकरी! महीने की सैलरी 50000
गोबरडांगा में रेल लाइन के बीच मिला युवक का रक्तरंजित शव
कलेक्टर्स जन कल्याणकारी योजना और विकास कार्यों के प्रचार में करें सहयोग : मुख्य सचिव जैन
महिला विश्व कप : पाकिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में बदलाव