इंटरनेट डेस्क। एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान को हराने के बाद टीम इंडिया ने ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। भारतीय खिलाड़ियों ने मैच के बाद साफ कहा कि वह पाकिस्तानी मोहसिन नकवी से ट्रॉफी नहीं लेंगे। मैच के बाद करीब 2 घंटे तक ड्रामा चला जब नकवी ट्रॉफी लेकर स्टेज पर खड़े रहे, लेकिन भारतीय प्लेयर्स अड़े रहे कि वो नकवी के हाथों ट्रॉफी नहीं लेंगे।
इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने अपना रुख साफ रखा कि जब तक नकवी स्टेज से नहीं उतरेंगे तब तक वह स्टेज पर नहीं जाएंगे, और आखिरकार ये फैसला हुआ कि भारतीय टीम अवॉर्ड नहीं लेगी। बता दें कि एशियन क्रिकेट काउंसिल के प्रेसिडेंट मोहसिन नकवी हैं, जो पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं, हैंडशेक विवाद के बाद से ही अटकलें लगाई जा रही थीं कि भारतीय प्लेयर्स किसी पाकिस्तानी के हाथ से ट्रॉफी नहीं लेंगे।
बता दें कि फाइनल से पहले नकवी ने ट्रॉफी देने को लेकर अपनी उत्सुकता व्यक्त की थी, एशिया कप के इतिहास में यह पहली बार था जब पाकिस्तान और भारत फाइनल में आमने-सामने थी, मोहसिन नकवी ने एक बयान में कहा था, इस साल का एशिया कप क्रिकेट की उत्कृष्टता और प्रतिभा का एक शानदार प्रदर्शन रहा है। मैं एक शानदार फाइनल मैच देखने के लिए उत्साहित हूं और विजेता टीम को ट्रॉफी सौंपने के लिए उत्सुक हूं।
PC-espncricinfo.com
You may also like
आगर मालवा : मधुमक्खी के काटने से एक ही परिवार के दस लोग घायल
जयपुर में ट्रक और ट्रेलर के टक्कर से लगी भीषण आग, चालक जिंदा जला
Sony ने लॉन्च किया 40,000 रुपये का हेडफोन, फीचर्स जान कहेंगे वाह!
यूपीआईटीएस 2025 बना जीरो इंसिडेंट इवेंट, पुलिस की मुस्तैदी और स्मार्ट पुलिसिंग रही कारगर
नरी सेमरी सिद्धपीठ: चादर के आर-पार होकर जलती है मां कात्यायनी की ज्योति, लाठियों से पीटकर होती है पूजा