जयपुर। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने झालावाड़ जिले में हुई स्कूल त्रासदी के कारण दिवंगत हुए मासूम बच्चों के परिजनों को न्याय दिलवाने के लिए जयपुर स्थित शहीद स्मारक पर नरेश मीणा द्वारा किए जा रहे आंदोलन को समर्थन दिया है। इस संबंध में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात कही है।
आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि झालावाड़ जिले में हुई स्कूल त्रासदी के कारण दिवंगत हुए मासूम बच्चों के परिजनों को न्याय दिलवाने के लिए जयपुर स्थित शहीद स्मारक पर युवा नेता नरेश मीणा आंदोलित है।
दूरभाष पर नरेश ने मुझसे बात भी की ,चूंकि इस मामले को लेकर मैंने लोक सभा के मानसून सत्र में केंद्र सरकार का ध्यान आकर्षित किया था मगर भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली राज्य और केंद्र की सरकार ने अपनी संवेदना खो दी है तभी ऐसे गंभीर मामले में जनता को आंदोलन करना पड़ रहा है। न्याय की इस लड़ाई में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी नरेश मीणा के आंदोलन के साथ खड़ी है।
PC:amarujala
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
होटल के कमरे से ये` 5 चीजें उठाकर घर ले जा सकते हैं आप. चोरी नहीं हक है आपका
दिनभर पानी पीना भूल जाते` हैं तो संभल जाइए आपकी इसी आदत से शुरू हो सकती है खतरनाक किडनी की बीमारी
प्यार के चक्कर में युवक` बन गया युवती, पति-पत्नी की तरह रहने भी लगे, लेकिन जब मोहभंग हुआ तो ..
युवक के बैंक खाते में` आ गए अरबों रुपये, जीरो गिनते-गिनते आ गया चक्कर
रोज खाली पेट सिर्फ 2` इलायची चबाने से शरीर को मिलते हैं चमत्कारी फायदे डॉक्टर भी रह जाएंगे हैरान