इंटरनेट डेस्क। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बारिश के कारण राजस्थान में इन दिनों मौसम सुहावना बना हुआ है। लोगों को इन दिनों भीषण गर्मी का कहर नहीं झेलना पड़ रहा है। गुरुवार को भी राज्य के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने से तापमान में गिरावट आई है। राजधानी जयपुर के बगरू कस्बे में बारिश देखने को मिली है।
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के कई जिलों में अभी लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलती रहेगी। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में तेज मेघगर्जन, आंधी-बारिश होने का अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है।
विभाग की ओर से आज जयपुर, जोधपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग में भी कहीं-कहीं हल्की मध्यम बारिश व मेघगर्जन का अलर्ट जारी किया यगा है। वहीं प्रदेश के दक्षिणी, पूर्वी व पश्चिमी भागों में आगामी 2 से 3 दिन मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश व आंधी आने की संभावना है।
सोमवार से मौसम में आएगा बदलाव
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार से मौसम में बदलाव आ सकता है। लोगों को इस दिन से एक बार फिर से गर्मी का कहर झेलना पड़ सकता है। सोमवार और मंगलवार को तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है।
प्रदेश के प्रमुख जिलों में इतना रिकॉर्ड हुआ है तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को राजधानी जयपुर में 34.5 डिग्री, सीकर में 32.5 डिग्री, कोटा में 34.6 डिग्री, चित्तौडग़ढ़ में 33.6 डिग्री, बाड़मेर में 39.0 डिग्री, जैसलमेर में 41.0 डिग्री, अजमेर में 32.8 डिग्री और अलवर 34.6 डिग्री, तापमान रिकॉर्ड किया गया है।
PC:rajasthan.ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
गिल, राहुल ने पाक के साथ तनाव के बीच भारतीय सशस्त्र बलों को 'सलाम' किया
Home Loan EMI Update: RBI ने घटाई ब्याज दरें, जानिए 25 लाख से 50 लाख तक के लोन पर कितनी कम होगी EMI
IPL 2025: टूर्नामेंट सस्पेंड होने से पहले DDCA को मिला धमकी भरा ई-मेल, कहा- स्टेडियम उड़ा…
लखनऊ में फंसी है आरसीबी टीम, बीसीसीआई के फैसले का कर रही है इंतजार
मुसलमानों के शहर में हर तरफ अय्याशी. स्विम सूट में Trump और उनके ताकतवर दोस्त, अमेरिकी कब्जे के बाद ऐसा दिखेगा Gaza ˠ