इंटरनेट डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक बार फिर से झटका लगा है। इस बार ये झटका ट्रंप को अमेरिकी अपीलीय अदालत ने दिया है। अदालत ने ट्रंप को फेडरल रिजर्व की गवर्नर लीसा कुक को पद से हटाने की अनुमति देने से इनकार कर दिया।
अमेरिकी अपीलीय अदालत के निर्णय के बाद आज और कल होने वाली फेड की नीति बैठक में हिस्सा ले सकेंगी, जहां अमेरिकी ब्याज दरों में कटौती की जा सकती है। पहली बार किसी अमेरिकी राष्ट्रपति की ओर से 1913 में स्थापित केंद्रीय बैंक के गवर्नर को हटाने का प्रयास किया गया है।
खबरों के अनुसार, वॉशिंगटन डीसी सर्किट कोर्ट ऑफ अपील्स की ओर से जस्टिस डिपार्टमेंट की उस अपील को खारिज कर दिया, जिसमें ट्रंप को फेडरल रिजर्व की गवर्नर लीसा कुक को हटाने की अस्थायी अनुमति देने की मांग की गई थी। निचली अदालत के जज जिया कोब ने ट्रंप को कुक को हटाने से रोक दिया था। डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन की ओर से जल्द ही फैसले को अमेरिकी उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी जा सकती है।
PC:deccanchronicle
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
बिहार: पटना में बोले कन्हैया कुमार, बेरोजगारी और निराशा की मार झेल रहे युवा
जीएसटी की कम दरों से लोगों को होगा फायदा, अर्थव्यवस्था होगी मजबूत: ओपी चौधरी
H-1B वीजा को लेकर 3 प्वाइंट्स में समझें ये जरूरी बातें, दूर हो जाएंगी वर्कर्स की सारी कंफ्यूजन
लिटन दास ने शाकिब अल हसन को पछाड़ बड़ी उपलब्धि अपने नाम की
पीएम मोदी के संबोधन के बाद वाराणसी में बंटीं मिठाइयां, लोगों में दिखा उत्साह