पटना, 21 अप्रैल (आईएएनएस)। अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के महासचिव एवं पूर्व सांसद अविनाश पांडेय ने सोमवार को यहां केंद्र सरकार पर सियासी हमला बोलते हुए कहा कि आज भाजपा डरी हुई है और जनता को मुद्दों से भटकाने के लिए झूठ का सहारा ले रही है।
बिहार प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा नेशनल हेराल्ड के मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर झूठे आरोप लगाकर डराने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री का 'इलेक्शन डिपार्टमेंट' बनकर रह गया है। ईडी के माध्यम से अलोकतांत्रिक कृत्य किए जा रहे हैं। जो विपक्ष में हैं, उनकी आवाज को दबाने के लिए ईडी का उपयोग किया जा रहा है।
उन्होंने जोर देकर कहा कि पिछले 11 साल में ईडी मात्र एक प्रतिशत आरोपियों को सजा दिला सकी। ईडी में इस दौरान दर्ज अधिकांश मामले ऐसे हैं जिनमें विपक्ष के नेताओं को आरोपी बनाया गया। गांधी परिवार आज इस देश की लड़ाई लड़ रहा है। आज कांग्रेस परिवार बिना किसी भय के गरीबों, किसानों, छात्रों, बेरोजगार युवकों, महिलाओं की आवाज उठा रहा है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आंख में आंख डालकर कोई नेता बात कर रहा है तो वह राहुल गांधी हैं। कांग्रेस के कार्यकर्ता ऐसे किसी भी हमले से डरने वाले नहीं हैं।
पूर्व सांसद अविनाश पांडेय ने कहा कि देश में लोकतंत्र को खत्म करने और तानाशाही बढ़ाने की कोशिश की जा रही है। भाजपा आज राहुल गांधी और कांग्रेस से डर गई है। कांग्रेस का त्याग आज भी गांव-गांव में बसा हुआ है। राजनीतिक परिस्थितियां बदलती रहती हैं और वर्तमान परिस्थितियां ज्यादा दिनों तक नहीं रहेंगी, क्योंकि झूठ की उम्र ज्यादा नहीं होती है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर आम लोगों तक जाएगी और लोगों को सच बताएगी। इस मौके पर बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम एवं विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेता मदन मोहन झा मौजूद रहे।
--आईएएनएस
एमएनपी/एकेजे
You may also like
HRA टैक्स छूट 2025: जानिए नई और पुरानी टैक्स व्यवस्था में कैसे होता है कैलकुलेशन, किन दस्तावेजों की होती है जरूरत
'बोलो जुबां केसरी' विवाद को लेकर पान मसाला कंपनी ने कोर्ट में पेश की सफाई, कहा - 'ये सिर्फ टैगलाइन'
Unemployment Data: 15 मई से हर महीने बेरोजगारी के आंकड़े जारी करेगी सरकार
Maharashtra CM Stands Firm on Hindi Clause Amid Rising Opposition
Mutual Fund Scheme: मात्र 0,000 रुपये की SIP इतने सालों में बना देगी करोड़पति, यहां देखें पूरी डिटेल ι