सोशल मीडिया पर आपने लोगों के प्रैंक करते हुए कई वीडियो देखे होंगे। हर वीडियो में लोगों की मस्ती देखकर आप ज़रूर गुदगुदाते होंगे। खासकर सोशल मीडिया पर जानवरों के साथ किए गए प्रैंक वीडियो खूब देखने को मिलते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल भी हो रहा है जिसमें एक लड़का डोगेश भाई को परेशान करता हुआ दिखाई दे रहा है, लेकिन तभी डोगेश भाई की सेना उस लड़के का पीछा करती है, जिसे देखकर लड़का भाग जाता है।
Dustbin-Prank on Dog Gone Wrong: pic.twitter.com/cZT8Z3J1kC
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) September 16, 2025
X पर वायरल हो रहा वीडियो
X पर @gharkekalesh नाम के हैंडल से यह वीडियो शेयर किया गया है। इसमें आप देख सकते हैं कि एक कुत्ता कूड़ेदान में घुस गया है और आधा बाहर लटक गया है। इसके बाद एक लड़का वहाँ आता है जो उसे धक्का देकर अंदर गिरा देता है और फिर ढक्कन बंद कर देता है। किसी तरह डोगेश भाई चीखते हुए बाहर निकल आते हैं, लेकिन उनका साथी कुत्ता पीछे से यह पूरी घटना देख रहा होता है, जिसके बाद अचानक डोगेश भाई की पूरी पलटन आ जाती है और लड़के का पीछा करती है।
यूज़र्स ने दी प्रतिक्रिया
X पर इस वीडियो को अब तक 51 हज़ार लोग देख चुके हैं। इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, ‘डॉगेश के साथ कोई मजाक नहीं.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘डॉगेश के साथ झगड़ा.’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘जो बोओगे, वही काटोगे.’ चौथे यूजर ने लिखा, ‘पहले अनपढ़ की तरह व्यवहार करो, फिर कहेंगे कि कुत्तों ने काट लिया है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘और भाई! स्वाद अच्छा है.’
You may also like
राहुल गांधी ने लगाया वोटरों के नाम डिलीट करने का आरोप, चुनाव आयोग और बीजेपी ने बेबुनियाद बताया
ट्रेनें रुकती हैं पर लोग` नहीं उतरते… क्योंकि इन रेलवे स्टेशनों पर छुपे हैं वो किस्से जो आज भी रूह कंपा देते हैं
NPS मल्टीपल स्कीम: 100% इक्विटी में निवेश का मौका ,PFRDA ने रिटायरमेंट प्लानिंग को दिया नया मोड़
Viral Video: बिना होमवर्क किए ट्यूशन पहुंची मासूम, टीचर ने पूछा कारण तो दिया ऐसा जवाब, देख नहीं रोक पाएंगे हंसी
Jolly LLB 3: रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग में कमा डाले फिल्म ने करोड़ो रुपए