मुरादाबाद: थाना कटघर क्षेत्र के पंडित नगला में स्थित रियल एस्टेट कारोबारी शमशुर रहमान के घर में लूटपाट के तीन दिन बाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बुधवार देर रात पंडित नगलाशहीदाबाद रोड पर चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें दो बदमाशों को घायल कर गिरफ्तार किया गया, जबकि उनके दो साथी फरार हो गए।
तीन दिन पहले छत के रास्ते घर में घुसे थे नकाबपोश
घटना बुधवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे की है, जब नकाबपोश बदमाश छत के रास्ते कारोबारी के घर में दाखिल हुए। उन्होंने अलमारी से 15 लाख रुपये नकद और 8 लाख के सोने के आभूषण लूटे, फिर कारोबारी को टॉयलेट में बंद कर फरार हो गए। काफी देर तक कारोबारी की आवाज पत्नी तक नहीं पहुंची। सुबह करीब 10 बजे उनकी बेटी मिद्धत के घर पहुंचने पर दरवाजा खुला और कारोबारी को मुक्त कराया गया।
फायरिंग में घायल हुए आरोपी, अस्पताल में भर्ती
एसपी सिटी रणविजय सिंह के अनुसार, मुठभेड़ के दौरान शकीबुल उर्फ साकिबुल और वारिस उर्फ चुल्ली, दोनों निवासी पंडित नगला, के पैरों में गोली लगी। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
तीन लाख 70 हजार रुपये और रिवॉल्वर बरामद
गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने 3.70 लाख रुपये नकद और एक लाइसेंसी रिवॉल्वर बरामद की है। लूट में शामिल दो अन्य आरोपी विशाल और उवैस मौके से फरार हो गए हैं। कटघर पुलिस उनकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है।
मुकदमा दर्ज, कार्रवाई जारी
लूट की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने चार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। अब दो की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी और लूटी गई शेष संपत्ति की बरामदगी का इंतजार है।
The post appeared first on .
You may also like
कई साल बाद बन रहा है ऐसा योग ये राशि वाले हो जाएंगे मालामाल बदल जाएगी जिंदगी.
मंगल दोष से मिलेगा छुटकारा, इस मंदिर में जरुर जायें और करे ये उपाय
NIT Trichy Summer Internship 2025 Merit List Released: Over 300 Students Selected Nationwide
रूस और यूक्रेन के बीच बार-बार विफल बातचीत पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप क्या बोले?
रणथम्भौर घटना के बाद सरिस्का में जारी हुआ टाइगर मूवमेंट का अलर्ट, करणी माता मंदिर के दर्शन को जा रहे श्रद्धालु रहें सावधान