ओडिशा के मयूरभंज जिले के बारीपदा इलाके से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक की मच्छरदानी में जहरीला कोबरा सांप घुस गया. रात भर युवक बिना किसी चिंता के गहरी नींद में सांप के साथ सोता रहा, लेकिन जब सुबह उसकी आंखें खुली तो वह फटी की फटी ही रह गईं. मच्छरदानी के एक कोने में सांप को देखते ही पूरे घर में हड़कंप मच गया. इसके बाद बड़ी ही सावधानी से सांप का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया.
दरअसल, युवक रात में अपने परिवार के साथ खाना खाकर सोने चले गया था. इस बीच वह गहरी नींद में सो ही रहा था कि उसके कमरे में 8 फीट लंबा एक जहरीला कोबरा घुस आया. वह कमरे में आकर युवक की मच्छरदानी में घुसकर एक कमरे में बैठ गया. युवक को पता नहीं थी कि उसके बिस्तर में एक जहरीला सांप घुसा हुआ है. युवक की जब सुबह आंखें खुली तो वह उसकी सांसें अटकी गई.
मच्छरदानी में घुसा कोबराउसने देखा कि एक बेहद जहरीला कोबरा सांप उसी मच्छरदानी के अंदर चुपचाप कोने में कुंडली मारकर बैठा हुआ, जिसमें वह रात भर गहरी नींद में सो रहा था. हैरानी की बात यह रही कि सांप ने रातभर किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया. बिस्तर में सांप होने की जानकारी होते ही घर में अफरा-तफरी मच गई. परिवार के लोगों ने तुरंत स्नेक हेल्पलाइन को फोन कर घटना की जानकारी दी. जिसके बाद एक प्रशिक्षित सांप पकड़ने वाला मौके पर पहुंचा.
सांप का किया गया रेस्क्यू
स्नेक कैचर ने सावधानीपूर्वक सांप को मच्छरदानी से बाहर निकाला और बिना कोई नुकसान पहुंचाए उसे पास के ही जंगल में छोड़ दिया गया. आपको बता दे कि जिले में बीते कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है. इसी के चलते चारों तरफ कीचड़ और गीलापन है. ऐसी स्थिति में सांप सूखे और गर्म इलाके की तलाश में इंसानी घरों की तरफ आ जाते हैं. सांप के रेस्क्यू का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमे स्नैक कैचर बड़ी ही सावधानी से उसे पकड़कर घर से बाहर ले जाता हुआ दिख रहा है.
युवक के बिस्तर में रात भर जहरीला सांप बैठा रहा. हालांकि, इस बीच सांप ने न तो युवक को और न ही परिवार के किसी अन्य सदस्य को नुकसान पहुंचाया. अगर सांप काटता हुए एक बड़ा हादसा भी हो सकता था.
You may also like
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, "चीन का रवैया शत्रुतापूर्ण, अब क़दम उठाने होंगे"
23.56 लाख की ठगी के संगठित गिरोह का एक और सदस्य गिरफ्तार
महिलाओं की हर छुपी तकलीफ का इलाज इन` 5 देसी दानों में है छिपा लेकिन सही तरीका जानना ज़रूरी है
'4 करोड़ मेरी सेलिब्रिटी फीस थी', 60 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में शिल्पा शेट्टी की सफाई
पश्चिम बंगाल : पुलिस ने मुख्यमंत्री आवास के पास पिस्तौल के साथ एक शिक्षक को हिरासत में लिया, पूछताछ के बाद छोड़ा