शिमला, 03 सितंबर (Udaipur Kiran) । पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शांता कुमार ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र लिखकर पंजाब व जम्मू-कश्मीर को 5-5 करोड़ रुपये की सहायता देने के लिए धन्यवाद प्रकट किया है। उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि आपदा की घड़ी में एक राज्य द्वारा पड़ोसी राज्यों की मदद करना अत्यंत सराहनीय है।
शांता कुमार ने पत्र में हरियाणा सरकार की इस उदारता के लिए मुख्यमंत्री सैनी को बधाई देते हुए एक छोटा सा आग्रह भी किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा के साथ ही हिमाचल प्रदेश भी एक छोटा सा पहाड़ी राज्य है, जो इस समय भयंकर प्राकृतिक आपदा से जूझ रहा है। यहाँ अब तक 450 से अधिक लोगों की मृत्यु हो चुकी है, सैकड़ों मलबे में दबे हुए हैं और हजारों घायल हैं। राज्य सरकार के संसाधन ऊंट के मुंह में जीरे के समान हैं।
उन्होंने मुख्यमंत्री सैनी से अनुरोध किया कि जिस उदारता के साथ उन्होंने पंजाब और जम्मू-कश्मीर की मदद की है, उसी भावना से हिमाचल प्रदेश की भी सहायता करने की कृपा करें। शांता कुमार ने विश्वास जताया कि हरियाणा सरकार हिमाचल को भी आपदा राहत के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान करेगी।
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला
You may also like
द कंज्यूरिंग: लास्ट राइट्स - एक अंतिम डरावनी यात्रा
कौन हैं अंजना कृष्णा? लेडी IPS जिन्हें महाराष्ट्र की DCM अजित पवार ने दिखाया अपना पावर, जानें क्या हुआ
Vash Level 2: बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अहमदाबाद और चंडीगढ़ से बेंगलुरु के लिए सीधी उड़ानें शुरू कीं
मोहानलाल की फिल्म 'Hridayapoorvam' ने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ का आंकड़ा पार किया