न्यूयॉर्क, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । वर्ल्ड नंबर -1 आर्यना सबालेंका ने शानदार वापसी करते हुए अमेरिकी स्टार जेसिका पेगुला को हराकर यूएस ओपन 2025 के फाइनल में प्रवेश कर लिया। भारतीय समयानुसार शुक्रवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में बेलारूस की खिलाड़ी ने 4-6, 6-3, 6-4 से जीत दर्ज की।
पिछले साल के फाइनल का रीमैच माने जा रहे इस मुकाबले में सबालेंका की शुरुआत कमजोर रही। पहला सेट गंवाने के बाद उन्होंने जबरदस्त अंदाज में वापसी की और 43 विनर्स व आठ ऐस की मदद से घरेलू दर्शकों के बीच पेगुला पर दबाव बना दिया।
पेगुला ने पहले सेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए केवल तीन अनफोर्स्ड एरर किए और शुरुआती ब्रेक एक्सचेंज के बाद बढ़त हासिल कर ली। लेकिन दूसरे सेट से सबालेंका नए आत्मविश्वास के साथ कोर्ट पर लौटीं। उन्होंने लगातार तीन गेम जीते और अपने आक्रामक खेल से मैच का रुख बदल दिया।
निर्णायक सेट में सबालेंका ने पहले ही गेम में ब्रेक किया और छठे गेम में तीन ब्रेक पॉइंट बचाकर अपनी दृढ़ता दिखाई। हालांकि पेगुला ने दो मैच प्वाइंट बचाकर मुकाबले को और रोमांचक बना दिया, लेकिन सबालेंका ने फोरहैंड विनर के साथ जीत सुनिश्चित की और जोरदार जश्न मनाया।
फाइनल में अब सबालेंका का सामना जापान की चार बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन नाओमी ओसाका और अमेरिका की आठवीं वरीय अमांडा अनीसिमोवा के बीच होने वाले विजेता से होगा।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
लंबे समय तक पढ़ाई करने से हो सकता है नुकसान! इस शिक्षक दिवस पर जानें जरूरी हेल्थ टिप्स
इंग्लैंड की टी20 टीम में सैम करन की वापसी, बेन डकेट को दिया गया आराम
Pitru Paksha 2025: भूलकर भी नहीं खरीदें पितृपक्ष में आप ये नई चीजें, नहीं तो हो जाएंगे पूर्वज नाराज
राजस्थान के सभी जिलों में होगा क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण : आरसीए
पंजाब–हिमाचल मार्ग पर एंबुलेंस का एक्सीडेंट, तीन की मौत