नई दिल्ली, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । उच्चतम न्यायालय भीमा कोरेगांव मामले के आरोपित और वकील सुरेंद्र गाडलिंग की जमानत याचिका पर 3 सितंबर को सुनवाई करेगा।
चीफ जस्टिस बीआर गवई की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष शुक्रवार काे यह मामला मेंशन करते हुए एक वकील ने कहा कि गाडलिंग की जमानत याचिका पर 26 अगस्त को सुनवाई हुई थी, जिससे जस्टिस एमएम सुंदरेश ने खुद को सुनवाई से अलग कर लिया था। उन्होंने कहा कि इस याचिका पर जल्द सुनवाई की जाए। तब कोर्ट ने इस याचिका पर 3 सितंबर को सुनवाई करने का आदेश दिया। इस दौरान वकील वृंदा ग्रोवर ने कहा कि गाडलिंग की जमानत याचिका पर उच्चतम न्यायालय में 11 बार सुनवाई स्थगित हो चुकी है। गाडलिंग पर आरोप है कि उन्होंने दूसरे सह आरोपितों के साथ साजिश रचकर माओवादियों की मदद की। गाडलिंग पर यूएपीए और भारतीय दंड संहिता के विभिन्न प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गाडलिंग पर आरोप है कि उन्होंने माओवादियों से सूरजगढ़ खदान के परिचालन का विरोध करने और स्थानीय लोगों को इसमें शामिल करने को कहा था। एक जनवरी, 2018 को भीमा-कोरेगांव की 200वीं सालगिरह पर हुए कार्यक्रम में हिंसा हुई थी। उसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हुए थे। इस मामले में पुलिस ने 162 लोगों के खिलाफ 58 केस दर्ज किए हैं।
(Udaipur Kiran) /संजय
——————–
(Udaipur Kiran) / अमरेश द्विवेदी
You may also like
विदेशी पत्नी से मिलने स्पेन क्यों नहीं जा पा रहे थे ग्रेनो के बाबा? 4 साल का इंतजार खत्म तो चहक उठे
एशिया कप टी20 फॉर्मेट में सिर्फ दो बल्लेबाजों ने बनाए शतक, रोहित शर्मा का नाम नहीं
प्रेमी को मनाने GF ने लिखा Love लेटर जानू तुम किसी भी लड़की से बोला मत करो ना ही मुस्कुराया`
चेतावनी का असर: 2817 संविदा कर्मी काम पर लौटे, बिहार राजस्व महाभियान में 2 लाख रैयतों के आवेदन जमा
लेख: ट्रंप के 'टैरिफ बम' को फुस्स करने के लिए करना होगा बस ये एक काम, PM मोदी भी कर चुके हैं जिक्र